
वैनिटी वैन, आलीशान फार्महाउस, जानिये कितनी महंगी लाइफ जीते हैं कॉमेडी किंग Kapil Sharma
AajTak
कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग का खिताब यूंही नहीं मिल गया है. इस मुकाम को हासिल करने के लिये उन्होंने दिन-रात एक कर दिये. ये उनकी मेहनत ही है, जो वो एसयूवी रेंज रोवर एवोक एसडी4 और मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक है.
'कपिल शर्मा', कॉमेडी के बादशाह बन चुके कपिल के बारे में किसी परिचय की जरूरत है क्या? जवाब ना में ही मिलेगा. एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपिल शर्मा आज एक आलीशान लाइफ जी रहे हैं.
कपिल की प्रोफेशनल लाइफ, तो अक्सर ही चर्चा में रहती है. आज हम बात करेंगे कॉमेडी किंग की पर्सनल लाइफ की. चलिये इसी बात पर जानते हैं कि जो कपिल कभी लोकल ट्रेन में सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते थे. वो आज किन-किन लग्जरी चीजों के मालिक हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












