
वीडियो: अमेरिका में फिर दिखा 'एलियन', अचानक समंदर में हो गया गायब!
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एलियन्स और उड़नतश्तरियों को लेकर खुलासे के बाद अब कई सोर्स से ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसके चलते एलियन्स की प्रमाणिकता को लेकर दावे किए जाने लगे हैं. ओबामा के बाद अब एक खोजी फिल्ममेकर ने एक ऐसा वीडियो रिलीज किया है जिसमें एक रहस्यमयी यूएफओ को देखा जा सकता है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एलियन्स और उड़नतश्तरियों को लेकर खुलासे के बाद अब कई सोर्स से ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसके चलते एलियन्स की प्रमाणिकता को लेकर दावे किए जाने लगे हैं. ओबामा के बाद अब एक खोजी फिल्ममेकर ने एक ऐसा वीडियो रिलीज किया है जिसमें इन रहस्यमयी यूएफओ को देखा जा सकता है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images) इस वीडियो को फिल्ममेकर जेरेमी कोरबेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डाला है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- अमेरिकी की नौसेना ने गोलाकार शेप के यूएफओ और एडवांस ट्रांस मीडियम व्हीकल की तस्वीरें ली हैं और वीडियो बनाई हैं. इनमें से कुछ फुटेज आप यहां देख सकते हैं. इनका कोई मलबा नहीं मिला है. (फोटो क्रेडिट: जेरेमी कोरबेल इंस्टाग्राम) इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये रहस्यमयी यूएफओ कुछ देर के लिए उड़ता नजर आता है और फिर समंदर में समा जाता है. इस वीडियो को सैनडिएगो के कॉम्बेट इंफॉर्मेशन सेंटर के पास बनाया गया था. इसे अमेरिकी नौसेना ने साल 2019 में शूट किया था हालांकि जेरेमी के पोस्ट करने के बाद ये काफी वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












