
विवाद-ट्रोलिंग से टूटीं नेहा कक्कड़, क्यों सिंगर ने अचानक लिया ब्रेक? फैंस परेशान
AajTak
लगातार ट्रोलिंग, विवादों और सोशल मीडिया नेगेटिविटी के बीच नेहा कक्कड़ ने करियर से ब्रेक लेने का ऐलान किया है. क्या लगातार होते विवाद और ऑनलाइन नफरत ने सिंगर को अंदर से तोड़ दिया?
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने करियर से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद उनके फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या यह ब्रेक सिर्फ आराम के लिए है, या फिर लगातार मिल रही ट्रोलिंग और विवादों ने नेहा को अंदर से तोड़ दिया है? बीते कुछ समय में नेहा जिस तरह से लगातार सुर्खियों में रही हैं, वह इस फैसले की वजहों की ओर इशारा जरूर करता है.
लॉलीपॉप गाने से शुरू हुई ट्रोलिंग
नेहा कक्कड़ पिछले कुछ सालों में अपने गानों से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहीं. खासतौर पर उनका गाना ‘कैंडी शॉप’ जब आया, तो सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. इस गाने को नेहा ने गाया तो वहीं उनके भाई टोनी कक्कड़ ने इसे लिखा था. यूजर्स ने कैंडी शॉप गाने को अश्लील बताते हुए भाई-बहन दोनों को खूब ट्रोल किया. नेहा की आवाज और अंदाज दोनों पर सवाल उठाए. नेहा के डांस मूव्स तक को भद्दा कहा गया.
कोलकाता कॉन्सर्ट और अश्लील मूव्स का आरोप
इसी बीच विवाद तब और बढ़ गया जब नेहा का कोलकाता कॉन्सर्ट चर्चा में आया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नेहा के डांस मूव्स को कुछ लोगों ने अश्लील बताया. एक क्लिप वायरल हुआ जहां वो अपने ऊपर पानी गिराते हुए एक्ट करती दिखी थीं. इसके चलते उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी.
हालांकि नेहा और टोनी दोनों ने ही अपनी तरफ से ट्रोलिंग को बेबुनियाद बताया और जताया कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. टोनी ने वीडियो जारी कर ये भी कहा कि आप बिजनेस को इग्नोर नहीं कर सकते. मुझे कमेंट्स पढ़ने में मजा आ रहा है.













