
विभूती बने जादूगर, कर दिया अंगूरी भाभी को गायब, सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में हंगामा
AajTak
सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' की कहानी में हर रोज कोई नया कारनामा होता रहता है. इस बार का अंगूरी भाभी के साथ कुछ हुआ है. विभूती जी ने भाभीजी को अपने जादू से गायब कर दिया है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची जहां नए साल का जश्न मनाया जा रहा था.
पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' सभी को बेहद पसंद है. इस शो ने अपने कॉमेडी के नए अंदाज से टीवी में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. शो में दिखाए गए किरदार भी काफी मशहूर हैं. 'भाभी जी' सीरियल में हर दिन एक नई कहानी और कारनामे होते दिखाए जाते हैं. इस बार सीरियल में नए साल का सेलेब्रेशन हो रहा है जिसमें फिर एक नया कारनामा हो गया है.
भाभीजी घर पर हैं शो में मनाया गया नया साल का जश्न
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची जहां पूरी मॉडर्न कॉलोनी नए साल का स्वागत करने के लिए सेलिब्रेशन में जुटी हुई थी. तिवारी जी, अंगूरी भाभी, विभूती और अनीता भाभी स्टेज परफॉर्मेंस करके लोगों को एंटरटेन कर रहे थे. विभूती जी जहां इस बार जादूगर बने हैं तो वहीं तिवारी जी, अनीता भाभी को छेड़ रहे हैं. अनीता भाभी अपना सेल्फ डीफेंस सभी को दिखाती हैं जिसमें वो तिवारी जी की जमकर धुलाई करती दिखाई दीं.
देखें भाभीजी घर पर हैं का नया ट्विस्ट:
विभूती भी भाभीजी को इंप्रेस करने के लिए जादू सीखते हैं. वो अपनी जादू की कला से वहां मौजूद लोगों को हैरान कर देते हैं. इन सब जादू में वो एक जादू ऐसा कर देते हैं जिससे अंगूरी भाभी मुसीबत में आ जाती हैं. विभूती अंगूरी भाभी को गायब कर देते हैं जिसके बाद वो वापस नहीं आ पाती.
विभूती से एक ऐसे मंत्र का उच्चारण हो जाता है जिससे अंगूरी भाभी हमेशा के लिए गायब हो जाती है. अब सीरियल में ड्रामा यहीं से शुरू हो जाता है. विभूती जी को जादू सक्सेना जी ने सिखाया होता है जो खुद स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कैसे विभूती सक्सेना जी की मदद से गायब हुई भाभी जी को वापस लेकर आएंगे.













