
वाइफ के बॉयफ्रेंड पर पति ने किया केस, मांगा 1 करोड़ रुपये का हर्जाना
AajTak
ताइवान के एक शख्स को जब उसकी वाइफ के अफेयर का पता चला, तो उसने पत्नी के बॉयफ्रेंड पर मुकदमा दायर कर दिया. इसके साथ ही उसने 1 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की.
ताइवान के एक शख्स ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड पर केस कर दिया और अब उससे 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की है. शख्स को जब पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है तो वो भड़क गया और फिर उस पर केस कर दिया.
मदरशिप की एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने भावनात्मक परेशानी और वैवाहिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. वेई (काल्पनिक नाम) नाम के शख्स की शादी 2006 में जी (काल्पनिक नाम) नाम की एक महिला से हुई थी.
शादी के बाद 15 साल तक ठीक-ठाक रहा संबंध 15 साल से ज़्यादा समय तक, दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक रहा. 2022 तक दोनों एक साथ थे. इसके बाद जब जी का एक सहकर्मी के साथ अफेयर शुरू हो गया. इस शख्स का नाम योंग (काल्पनिक नाम ) था. योंग ने जी के ही स्कूल में काम किया था, लेकिन वह ज़्यादा वरिष्ठ पद पर था.
2022 में पत्नी का अपने सहकर्मी से शुरू हुआ अफेयर ईटी टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, योंग उस स्कूल में लेखा निदेशक थे जहां जी शिक्षक के रूप में काम करती थीं. जी और उसके प्रेमी योंग ने 2022 में एक दूसरे के करीब आ गए. वे अक्सर एक साथ होटलों में जाते थे और घंटों फोन पर रोमांटिक बातें और चैट करते थे.
पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड पर किया केस, मांगा एक करोड़ हर्जाना कुछ संदेशों में तो उन्होंने एक-दूसरे को पति-पत्नी तक कहा था. नवंबर 2023 में, पति वेई को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच कुछ आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज मिले. इसके बाद वेई ने पत्नी के प्रेमी पर मुकदमा करने का फैसला किया और 800,000 युआन (99.7 लाख रुपये) हर्जाने की मांग की.
जज ने प्रेमी को बताया दोषी मुकदमे के दौरान जज ने कहा कि वेई ने प्रेम संबंध का पता चलने से पहले ही भावनात्मक परेशानी के लक्षण दिखाये थे. इस बीच, योंग ने दावा किया कि उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि जी शादीशुदा है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











