
वरुण धवन की ऑनस्क्रीन दुल्हनिया बनेंगी जाह्नवी? करण जौहर बोले- झूठी खबरें मत फैलाओ
AajTak
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर 'दुल्हनिया 3' की स्टार कास्ट में बदलाव को लेकर लिखा- हर सुबह जब भी मैं सोकर उठता हूं तो मुझे कुछ फेक न्यूज सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. और उन खबरों पर अबतक धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है तो समझकर चलिए ये सब की सब फेक हैं.
'हंपटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद करण जौहर अपनी तीसरी फ्रैंचाइजी फिल्म 'दुल्हनिया 3' लेकर आ रहे हैं. दोनों ही फिल्मों में आलिया भट्ट और वरुण धवन का रोमांस देखने को मिला था. पर रिपोर्ट्स आ रही थीं कि इस बार आलिया संग नहीं, शादीशुदा वरुण, जाह्नवी कपूर संग रोमांस करते पर्दे पर नजर आ सकते हैं. हालांकि, फिल्म की किसी भी स्टार कास्ट की ओर से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया. पर अब करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर खबरों पर विराम लगा दिया है.
करण ने शेयर की पोस्ट करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर 'दुल्हनिया 3' की स्टार कास्ट में बदलाव को लेकर लिखा- हर सुबह जब भी मैं सोकर उठता हूं तो मुझे कुछ फेक न्यूज सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. और उन खबरों पर अबतक धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है तो समझकर चलिए ये सब की सब फेक हैं. मैं मीडिया के मेंबर्स से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो किसी भी फिल्म से इस फिल्म को जोड़ा न जाए. न तो ये फ्रैंचाइजी फिल्म है और न ही हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं.
"हम आपको फिल्म के बारे में सारी जानकारी देंगे, पर तभी जब सही समय होगा और हम प्लान्स को फॉर्मुलेट करेंगे. हम खुद खुश हैं और एक्साइटेड भी अपनी आने वाली फिल्मों के लिए, पर हम आपसे और भी प्यार तब करेंगे, जब आप किसी भी झूठी खबर को सच न मानें. उम्मीद करता हूं कि आप लोग सही दिशा में कदम बढ़ाएंगे और कोई भी अफवाह नहीं फैलाएंगे, खासकर मेरी फिल्मों को लेकर. करण जौहर."
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास कई फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रही हैं. टाइगर श्रॉफ संग जाह्नवी 'रैंबो' में नजर आने वाली हैं. राजकुमार राव संग इन्होंने हाल ही में 'मिस्टर एंड मिसेस माही' की शूटिंग पूरी की है. 'देवरा' से जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. गुलशन के साथ इनके पास 'उलझ' फिल्म है और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ये 'स्पाइडर' करने वाली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












