
वरमाला, 7 फेरे, मांग में सिंदूर…कहानी उस लेस्बियन कपल की जिन्होंने धूमधाम से रचाई शादी
AajTak
पायल और यशविका नाम की दो लड़कियों ने अक्टूबर 2022 में आपस में शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर इस इंडियन लेस्बियन कपल की लव स्टोरी सुर्खियों में है. दोनों ने बताया कि कैसे दोनों मिले? कैसे उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई? घर वालों को उन्होंने कैसे मनाया? चलिए जानते हैं इस समलैंगिक जोड़े की दिलचस्प लव स्टोरी...
LGBT मैरिज होना अब आम बात हो गया है. राजस्थान के भरतपुर में महिला टीचर और उसकी स्टूटेंट की शादी के बाद एक और समलैंगिक जोड़े की शादी अब सुर्खियों में आई है. इस जोड़े का नाम है पायल और यशविका. हालांकि, इस जोड़े ने अक्टूबर 2022 में शादी की है. लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी शादी का वीडियो खूब वायरल हुआ है. दोनों अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं. चलिए जानते हैं कैसे हुई दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत...
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए यशविका ने बताया कि उनकी पायल से मुलाकात 2017 में टिकटॉक पर हुई थी. इसके बाद दोनों रोजाना चैट करने लगे. चैट से बात कॉल और फिर वीडियो कॉल तक पहुंच गई. यशविका ने बताया कि दोनों के बीच एक बार तो ऐसी लड़ाई हुई कि पायल ने WhatsApp पर उनके मैसेज देखने ही बंद कर दिए थे. पायल उन्हें इग्नोर करने लगी थीं. इस पर यशविका ने गुस्से में कहा कि या तो मुझसे बात करो या फिर मुझे ब्लॉक कर दो. जिसके बाद पायल ने यशविका को ब्लॉक कर दिया. लेकिन 6 महीने गुजरने के बाद पायल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी तरफ से यशविका से संपर्क किया.
साल 2018 में पहली मुलाकात दोनों के बीच फिर से अच्छे से बात शुरू हुई. आखिर में उन्होंने मिलने का प्लान किया. फिर साल 2018 में दोनों पहली बार मिले. अब दोनों को एक दूसरे का साथ खूब भाने लगा. मुलाकात के चंद रोज बाद ही उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. पायल मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि 6 महीने में ही मुझे आभास हो गया था कि जिंदगी अकेले नहीं कटने वाली.
अलग-अलग शहरों में रहती थीं दोनों यशविका ने बताया कि मैंने पायल को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. न तो मैंने उसे आई लव यू कहा और ना ही कोई दूसरी फॉर्मेलिटी. पायल लुधियाना में जॉब करती थीं. जबकि, यशविका नैनीताल में काम करती थीं. ऐसे में वो हर महीने मिलने के लिए एक दूसरे के शहर जाते थे. ये सिलसिला करीब दो साल तक चला. लेकिन 2020 में जब कोरोना की एंट्री हुई तो लॉकडाउन में उन्होंने साथ रहने का निर्णय कर लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी-अपनी फैमिली में अपने रिश्ते को डिस्क्लोज करने का भी फैसला किया.
पायल से शादी की जिद पर अड़ीं यशविका पायल की फैमिली ने तो उनके रिश्ते को आसानी से एक्सेप्ट कर लिया, मगर यशविका को अपने पैरेंट्स को समझाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यशविका ने बताया कि जब मैंने पायल के बारे में फैमिली को बताया तो उन्होंने कहा कि आप किसी लड़के से शादी कर लो और उसमें पायल को भी साथ रख लेना. तब यशविका ने क्लियर किया कि वो शादी ही पायल से करना चाहती हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










