
वंदे भारत में एक 'बीड़ी' की वजह से मचा कोहराम, जान बचाने के लिए लोगों ने तोड़े शीशे- VIDEO
AajTak
शख्स तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा था और उसने खुद को सी-13 कोच के टॉयलेट में बंद कर लिया. बाद में जब उसने टॉयलेट के अंदर बीड़ी जलाई, तभी एयरोसोल फायर एक्सटिनगुइशर सक्रिय हो गया.
एक यात्री को वंदे भारत एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला बुधवार का है. उसे ट्रेन के टॉयलेट में धूम्रपान करते पकड़ा गया था. जिससे फायर अलार्म बज गया. पूछने पर पता चला कि वो बीड़ी पी रहा था. आरोपी तिरूपति-सिकंदराबाद ट्रेन के टॉयलेट में खुद को बंद करके बीड़ी पी रहा था. वो तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा था और उसने खुद को C-13 कोच के टॉयलेट में बंद कर लिया था. बाद में जब उसने टॉयलेट के अंदर बीड़ी जलाई, तभी एरोसोल फायर एक्सटिंग्विशर सक्रिय हो गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ट्रेन के कैबिन में धुंआ भरा हुआ दिख रहा है. वहीं लोगों को ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- '7 फुट हाइट, पीली आंखें...' यहां Aliens के हमले का दावा, खौफ में रातभर जाग रहे लोग- VIDEO
इसके बाद आरोपी यात्री को नेल्लोर में रेलवे पुलिस बल ने हिरासत में ले लिया और रेलवे अधिनियम के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी. कहा जा रहा है कि आरोपी बिना टिकट के यात्रा कर रहा था.
వందే భారత్ రైలులో పొగలు గూడూరు - మనుబోలు మధ్య రైలు నిలిపివేత. తిరుపతి నుంచి హైదరాబాద్ వెళుతుండగా ఘటన. రైలు టాయిలెట్లో ఓ వ్యక్తి సిగరెట్ తాగడంతో రైలు నిండా పొగలు.#VandeBharat #VandeBharatExpress pic.twitter.com/Vl2tW65oph
अपनेआप सक्रिय हो जाता है फायर अलार्म घटना के कारण ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोकना पड़ा. मंडल रेल प्रबंधक विजयवाड़ा के अनुसार, 'एक यात्री ने C13 के टॉयलेट के अंदर धूम्रपान किया. उन्होंने कहा, 'धूम्रपान का पता चलने पर फायर अलार्म खुद से सक्रिय हो जाता है. उस यात्री को नेल्लोर में आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. उचित कार्रवाई की जाएगी.' इस वीडियो को 32 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












