
लोकसभा चुनाव तक नीतीश ही सीएम, सीट बंटवारे पर सस्पेंस... जेडीयू-बीजेपी में पावर शेयरिंग का ये बन सकता है फॉर्मूला
AajTak
बिहार में सियासी हलचल के बीच खबर है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सरकार गठन पर करीब-करीब सहमति बन गई है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम होंगे.
बिहार में सियासी हलचल है. पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. नेताओं की मेल-मुलाकातों का सिलसिला भी तेज हो गया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तक, हर दल एक्टिव मो़ड में है. इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य नेताओं के साथ बैठक की है. बैठक के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है. नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं हुई है.
बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बना सकती है. इसे लेकर करीब-करीब सहमति बन गई है और अगले दो से तीन दिन में औपचारिक फैसले का ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो सरकार गठन के संभावित फॉर्मूले पर सहमति भी करीब-करीब बन गई है. लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. हालांकि, लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? इसे लेकर अभी सस्पेंस है लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी विधानसभा में जेडीयू के मुकाबले बड़ी पार्टी होने के आधार पर अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
क्या होगा कैबिनेट का फॉर्मूला
जेडीयू के एनडीए में आने के बाद नई सरकार में मंत्रिमंडल और विभागों को लेकर फॉर्मूला क्या रहेगा? इस पर भी करीब सहमति बन गई है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो नई कैबिनेट में भी फॉर्मूला वही होगा जो नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने से ठीक पहले की एनडीए सरकार में था. मंत्रियों की संख्या से लेकर विभाग बंटवारे तक, वही फॉर्मूला रहेगा. गौरतलब है कि नीतीश कुमार महागठबंधन की सहयोगी आरजेडी के प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट से आहत बताए जा रहे हैं. नीतीश ने रोहिणी के ट्वीट को लेकर तुरंत ही जानकारी तलब कर ली थी.
इंडिया गठबंधन से क्यों नाराज हैं नीतीश
नीतीश कुमार अपनी ही कोशिशों से अस्तित्व में आए इंडिया गठबंधन से भी आहत बताए जा रहे हैं. नीतीश कुमार सीट शेयरिंग पर जल्द फैसले की वकालत करते रहे हैं. चुनाव करीब आ चुका है और इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है. नीतीश इससे तो नाराज हैं ही, वह संयोजक और चेयरमैन चुनने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पिछली बैठक में राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भी खफा बताए जा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









