Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
लाहौर में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पहुंचे राजीव शुक्‍ला पेश करते हैं बदलती राजनीति की तस्‍वीर

लाहौर में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पहुंचे राजीव शुक्‍ला पेश करते हैं बदलती राजनीति की तस्‍वीर

AajTak
Friday, March 07, 2025 12:36:11 PM UTC

कहा गया है कि समय बहुत बलवान होता है. एक समय था कि भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी मीनार-ए-पाकिस्तान और जिन्ना की मजार पर जाते थे. वहीं अब एक कांग्रेस नेता रमजान के महीने में पाकिस्तान जाता है और भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करता है.

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला इन दिनों  बीसीसीआई उपाध्यक्ष होने के नाते चैंपियंस ट्रॉफी के सिलसिले में पाकिस्तान पहुंचे हुए हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे लाहौर स्थित भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर भी गए. राजीव शुक्ला ने उनकी समाधि पर पूजा-अर्चना करते हुए तस्वीर एक्स पर पोस्ट की है. इतना ही नहीं वो यह भी बताते हैं कि भगवान राम के दूसरे पुत्र कुश के नाम पर ही पाकिस्‍तान का शहर कसूर है. चूंकि राजीव शुक्ला एक पत्रकार भी रहे हैं इसलिए अपनी बात को वजनदार बनाने के लिए यह भी लिखते हैं कि लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि यह नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम से बसाया गया था और कसूर शहर उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम से. वो यह भी लिखते हैं कि पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है. लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है लाहौर नाम भी उन्ही के नाम से है. शुक्ला लिखते हैं कि वहां प्रार्थना का अवसर मिला. साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं.

राजीव शुक्ला भगवान श्रीराम पुत्र लव की समाधि पर पहुंचकर गर्व के साथ लिखते हैं कि लाहौर शहर का नामकरण लव के नाम पर ही हुआ था. अपनी पूजा करते अपनी फोटो भी पोस्ट करते हैं. जाहिर है कि उन्हें कहीं न कहीं से ये बात बताते हुए अपनी विरासत के प्रति प्राउड फील हो रहा होगा. पर सवाल यह है कि वो जिस पार्टी कांग्रेस में हैं वहां तो भगवान राम को ही काल्पनिक माना जाता है. अगर राम काल्पनिक हुए तो लव और कुश भी काल्पनिक ही हुए. हालांकि राजीव शुक्ला भले ही कांग्रेस में रहे हों पर उन्होंने राम मंदिर के बारे में कभी उलूजुलूल बयान नहीं दिए. वो 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान भी कहते रहे कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो खुद आगे बढ़कर अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर का कार्य पूरा करवाएंगे. 

एक दौर था जब भाजपा नेता भी जिन्‍ना और पाकिस्‍तान प्रेम में डूबे हुए थे!

समय-काल और परिस्थितियां किस तरह बदल जाती हैं. यह समझना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष और देश के पूर्व गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने जिन्ना की मजार पर एक भाषण दिया और उन्हें धर्मनिरपेक्ष बता दिया था. जैसे ही इस भाषण की कॉपी बीजेपी मुख्यालय पहुंची. उसी समय पार्टी का एक खेमा आडवाणी के इस्तीफे को लेकर रणनीति बनाने लगा.आडवाणी दिल्ली वापस आए तो उन्हें एयरपोर्ट पर ‘जिन्ना समर्थक वापस जाओ’ के नारे सुनने पड़े. 7 जून को आडवाणी ने अपने विश्वस्त और पार्टी में उस समय उपाध्यक्ष वैंकेया नायडू को संबोधित करते हुए इस्तीफा दे दिया. आडवाणी से पहले देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा की और मीनार-ए-पाकिस्‍तान पर जाने वाले देश के पहले भारतीय नेता बने. इतना ही नहीं अटल सरकार में रक्षा और विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह ने भी अपनी किताब में जिन्‍ना को धर्मनिरपेक्ष बताकर विवाद छेड़ दिया था. जो हमेशा उनके साथ जुड़ा रहा. पर आज देश ही नहीं विश्व का माहौल बदला हुआ है.

दरअसल जब आप मजबूत होते हैं ,संपन्न होते हैं और समय आपके अनुरूप माहौल भी बनाता है. एक समय था बीजेपी जैसी पार्टी के नेता भी खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी को यही लगता था कि अगर अपना फेस वैल्यू धर्मनिरपेक्ष नहीं रखेंगे तो भारत की राजनीति मे सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. पर अब स्थितियां बदल चुकी हैं. आज जब देश में सनातन के पक्ष में माहौल है तो कांग्रेस नेता भी खुद को हिंदुत्व के साथ खड़ा करने में गर्व फील करते हैं. आज भारत की स्थिति भी मजबूत है इसलिए इस्लामी राष्ट्र में भी भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.

आखिर क्‍या बदल गया भारत और पाकिस्‍तान में...

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
माणिकराव कोकाटे को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी टली, जानें- अदालत ने फैसले में क्या-क्या कहा?

माणिकराव कोकाटे और उनके भाई विजय कोकाटे को 1995 के मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. कोकाटे बंधुओं पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तय 10 प्रतिशत कोटे के कथित दुरुपयोग का आरोप था. मंत्री पद जाने के बाद अब कोकाटे की विधायकी भी खतरे में आ गई है.

प्रभु राम को 'मुस्लिम' बताने के पीछे क्या हैं TMC नेता के सियासी मंसूबे? देखें हल्ला बोल

कभी प्रभु राम को काल्पनिक बताने जैसी सीमा लांघी गई थी तो अब राम का धर्म और उनकी जाति ढूंढ़ने वाले भी आ गए हैं. ममता के करीबी TMC के विधायक मदन मित्रा ने दावा किया कि प्रभु राम 'मुस्लिम' थे. चंद महीनों में बंगाल में चुनाव हैं. ऐसे में इस बयान की टाइमिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सवाल है कि क्या मुस्लिम वोट के लिए प्रभु राम के नाम पर सियासत हो रही है? देखें हल्ला बोल.

दिल्ली-NCR में एक तिहाई वाहन पुराने...सर्दियों में PM 2.5 का कारण हैं 25 प्रतिशत गाड़ियां

Kicker: दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर अभी भी बड़ी संख्या में पुराने वाहन चल रहे हैं. BS-I से BS-III इंजन वाले लगभग 27 प्रतिशत वाहन अब पुराने हो चुके हैं. आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट के अनुसार, सर्दियों में PM2.5 प्रदूषण में 25 प्रतिशत योगदान दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर चल रहीं गाड़ियों का है.

Honeymoon murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी को झटका, शिलांग ट्रायल कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

शिलांग ट्रायल कोर्ट ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज कर दी. सोनम ने चार्जशीट दाखिल होने और महिला होने का आधार दिया था. पुलिस के अनुसार यह मेघालय में हुई सुनियोजित हत्या का मामला है, जिसकी जांच जारी है.

न पराली, न पटाखे… फिर 6 साल में सिर्फ 9 दिन साफ हवा क्यों? दिल्लीवालों को कौन देगा जवाब

पराली जलाने के बिना भी राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के पीछे ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्री और धूल जैसे स्थानीय कारण मुख्य हैं, सरकार और समाज की सामूहिक विफलता के कारण दिल्लीवासी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. अब समय है कि हम अपनी आदतों में बदलाव करें और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाएं.

UP पुलिस के कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर कैसे मचा सियासी बवाल, देखें दंगल

यूपी में पिछले दो तीन दिनों में ऐसे अहम सियासी सवाल उठाये गए हैं, जिसके मूल में सवाल है कि धर्म बड़ा या संविधान? क्योंकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहराइच पुलिस के एक कार्यक्रम के वीडियो पर कुछ ऐसा ही सवाल उठाया है. दरअसल बहराइच में एक कथावाचक का कार्यक्रम पुलिस कप्तान ने कराया था. उसमें कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ये वीडियो जब वायरल हुआ तो सवाल उठे कि कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों और किस हैसियत से दिया गया. देखें दंगल.

थार को थामे खड़ी अरावली के अस्तित्व पर संकट? अगर मिट गई तो क्या होगा...

Aravali Hills Issue Explain: अरावली की पहाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि अरावली का अस्तित्व संकट में है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर अरावली का मामला क्या है...

चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड और कोहरा, देखें मौसम विभाग ने क्या बताया

चंडीगढ़ में मौसम ने ठंड और कोहरे के साथ अपने तेवर दिखाए हैं. यहां लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और वाहनों को हेडलाइट्स और ब्लिंकर्स जलाकर चलना पड़ रहा है. शहर की रफ्तार भी इस कोहरे के कारण धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

नकली अंडा और पनीर के बाद आया जहरीला चना, कहीं आप तो नहीं खा रहे?

आज आपको बताएंगे कि कैसे नकली और जहरीले प्रोटीन आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहे हैं. नकली देसी अंडे, मिलावटी दूध और चमड़ा रंगने वाले रसायन से पीला किया हुआ भुना चना बाजार में बिक रहा है. यह रंग जहरीला और प्रतिबंधित है, जो कैंसर समेत कई रोगों का खतरा बढ़ाता है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन मिलावटों पर निगरानी बढ़ाई है लेकिन जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

'पूरा बांग्लादेश हिल जाएगा...', हादी को शूट करने से पहले आरोपी ने गर्लफ्रेंड से क्या कहा था

सिंगापुर में कट्टर भारत-विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में व्यापक विरोध-प्रदर्शन और हिंसा भड़क उठी है. हमले का मुख्य आरोपी फैसल करीम अभी फरार है. जांच में पता चला है कि हादी पर किया गया हमला एक संगठित साजिश था.

दिल्ली में प्रदूषण से कब मिलेगी राहत? क्या बोले पर्यावरण मंत्री सिरसा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री सिरसा ने टिप्पणी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समस्या पिछली AAP सरकार की नीतियों और कार्यों का परिणाम है, जिसे कुछ महीनों के अंदर समाप्त करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार इस दिशा में कई कड़े कदम उठा रही है, जिनमें BS-VI वाहनों पर सख्त नियम लागू करना और एंटी-स्मॉग गन जैसी तकनीकों के उपयोग पर काम करना शामिल है.

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शव दफनाने को लेकर भारी बवाल, देखें मौजूदा हालात

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने के बाद विवाद हुआ. ये मामला तेवड़ा गांव का है जहां तीन दिन से विवाद चल रहा था और आगजनी में बदल गया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने सरपंच के घर के पास स्थित चर्च में आग लगा दी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए.

'100 लोगों के बीच 4 लोग घुसा दिए जाते हैं...', खाद के लिए हंगामे पर MP के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का बेतुका बयान

MP News: जब पत्रकारों ने मध्य प्रदेश के खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की बदहाली और भारी भीड़ पर सवाल किया, तो मंत्री कंषाना ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय इसे विरोधियों की चाल बताया.

PM मोदी का आज बंगाल और असम दौरा... NH, एयरपोर्ट टर्मिनल, खाद कारखाने की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे. वह बंगाल में 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. असम में गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और नामरूप में 10,600 करोड़ रुपये के फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे.

'YouTube–गूगल पेश करें राहुल गांधी के वीडियो रिकॉर्ड', वीर सावरकर मानहानि केस में पुणे कोर्ट का आदेश

वीर सावरकर की मानहानि मामले में पुणे की मजिस्ट्रेट अदालत ने यूट्यूब और गूगल को राहुल गांधी से जुड़े वीडियो के रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया है. अदालत ने कहा कि ये इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जांच और ट्रायल के लिए जरूरी हैं.

PM मोदी से मिले बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, प्रधानमंत्री ने कहा- नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई

बीजेपी ने बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नितिन नबीन को 14 दिसंबर को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. नितिन नबीन बिहार में बांकीपुर से पांच बार के विधायक रह चुके हैं.

किसानों के हक पर डाका डालने वाला 'खाद चोर' कौन? देखें 10 तक

देश के उर्वरक मंत्री संसद में एलान करते हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. देश के तमाम राज्य दावा कर रहे हैं कि खाद की किल्लत नहीं है. लेकिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में देश के अन्नदाता सरकारी खाद के लिए तरस रहे हैं. घंटों-घंटों कतारों में खड़े हैं, कई-कई दिन गुजर जाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही. सवाल यही है खाद के भंडार भरे हुए हैं तो किसानों तक खाद क्यों नहीं पहुंच रही? देखें 10 तक.

12000 पन्नों की चार्जशीट, 394 गवाह और मौत का खुलासा... मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के कत्ल की पूरी कहानी

जुबिन गर्ग की मौत को शुरुआत में एक हादसा बताया गया. पानी में डूबने से हुई मौत. लेकिन सवाल उठते गए और फिर दो बार पोस्टमार्टम हुआ, सैकड़ों बयान दर्ज हुए और फिर सामने आई 12,000 पन्नों की चार्जशीट, जिसने इस मौत को हत्या करार दिया. पढ़ें पूरी कहानी.

प्रियंका की तारीफ, राहुल गांधी पर निशाना... केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के इंटरव्यू के बड़ी बातें

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने खास बातचीत में सरकार का पक्ष मजबूती से रखा. विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए रिजिजू ने कहा कि प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार पूरी तरह तैयार थी.

ओला-उबर से कैसे अलग होगी Bharat Taxi, पैसेंजर्स और ड्राइवर्स को क्या फायदा? जानें सब

ओला और ऊबर जैसी प्राइवेट कैब कंपनियों को चुनौती देने के लिए बाजार में एक नया एप आधारित कैब प्रोवाइडर 'भारत टैक्सी' आया है जो देश का पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हैडलिंग प्लेटफॉर्म है. भारत टैक्सी को खासकर इस वजह से लाया गया है ताकि ओला-ऊबर जैसी बड़ी कंपनियों की मनमानी और बाजार में बढ़ते दबाव को रोका जा सके.

बांग्लादेश में भारत के खिलाफ क्यों बढ़ रही नफरत? देखें ब्लैक & व्हाइट विश्लेषण

बांग्लादेश में पिछले साल उठी चिंगारी अब ज्वालामुखी में बदल चुकी है, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याओं से लेकर भारत विरोधी भावनाओं तक सब शामिल है. बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने एक हिंदू मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी, और पुलिस-सेना के सामने नाच-नाच कर जश्न मनाया. दूसरी तरफ, वहां अज्ञात लोगों ने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा, आगजनी और बवाल फिर से शुरू हो गया. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

Delhi: मयूर विहार फेस-3 में दिनदहाड़े सड़क पर चोरी, दो महिलाओं ने बुजुर्ग दंपति का बैग काटकर कैसे उड़ाई नकदी, देखें वीडियो

दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में दो महिलाओं ने बुजुर्ग दंपति का बैग काटकर ₹500 की दो गड्डियां उड़ा लीं. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें इस वारदात की पूरी कहानी.

मुंबई पर टिकी है उद्धव की पूरी सियासत... अगर बीएमसी चुनाव हारे तो भंवर में फंस जाएगा सियासी फ्यूचर

मुंबई की बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोटिंग है. बीएमसी पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना का 1996 से कब्जा है, लेकिन बदली ही राजनीति में उद्धव के लिए बीएमसी चुनाव किसी सियासी संजीवनी से कम नहीं है. अगरे जीते वापसी की संभावना बनी रहेगी और हारे भंवर में फंस जाएगा सियासी फ्यूचर?

'अविश्वास' पर उठा भरोसे का सवाल, प्रस्ताव पर हुड्डा के साइन नहीं दिखे तो CM सैनी बोले, 'कांग्रेस खुद कन्फ्यूज'

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हस्ताक्षर न होने का मुद्दा उठाया जिससे सदन में भरोसे और नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो गए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर भरोसे की कमी है. कांग्रेस ने आपत्ति जताई, लेकिन सीएम चर्चा के लिए तैयार हैं. इस विवाद के बीच सियासी पारा गरमाया और सदन में बहस का माहौल बना.

UP की सियासत में कैसे फंस गई 'कोडीन फाइल', देखें खबरदार

मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया का नाम लेकर योगी आदित्यनाथ लगातार अखिलेश यादव को घेरते रहे. अब अखिलेश यादव कोडीन कफ सिरप की नशे के लिए अवैध तस्करी के आरोप में पकड़े गए अमित सिंह टाटा, आलोक सिंह और फरार मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल संग बाहुबली नेता धनंजय सिंह की तस्वीर का जिक्र करके योगी सरकार को घेरने में लगातार जुटे हैं. देखें ख़बरदार.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us