
'लगान' की सक्सेस के पीछे आमिर या आशुतोष गोवारिकर नहीं, इस इंसान को एक्टर ने दिया क्रेडिट
AajTak
आमिर खान की फिल्म 'लगान' में काम कर चुके एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया को फिल्म की सक्सेस के लिए क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा जब अपूर्वा 'लगान' में चीफ असिस्टेंट थे तब उन्होंने सेट को काफी संतुलित किया और हजारों लोगों को अच्छे से संभाला.
आमिर खान की फिल्म 'लगान' कई सिनेमा प्रेमियों को पसंद आती है. उनकी फिल्म की कहानी लगभग हर भारतीय के दिलों में उतरी. 'लगान' में जिस तरह आमिर ने गांव के एक लड़के भुवन का किरदार निभाया को तारीफ के काबिल था. फिल्म में आमिर के अलावा और भी कई बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया था. लगभग 30 से भी ज्यादा एक्टर्स फिल्म में शामिल थे जिन्हें एकसाथ संभालना आसान काम नहीं था मगर ऐसा मुमकिन हो पाया.
अखिलेंद्र मिश्रा ने सुनाए फिल्म 'लगान' के किस्से, इस इंसान को दिया क्रेडिट
हाल ही में फिल्म में काम कर चुके एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने 'फ्राइडे टॉकीज' संग इंटरव्यू में 'लगान' फिल्म पर बात की है. उन्होंने अपनी कास्टिंग से लेकर फिल्म की पूरी मेकिंग का किस्सा सुनाया है. एक्टर का कहना है कि फिल्म की सक्सेस के पीछे फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने अपने दम पर फिल्म की पूरी कास्ट को संभाला और पूरे सेट को संतुलित रखा. अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा, 'लगान के छह महीने की शूटिंग की सक्सेस के पीछे अपूर्वा लाखिया का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्हें क्रेडिट जाता है.'
'आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म बनाई है. उनके पास स्क्रिप्ट है, वो डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन जो लेवल अपूर्वा लाखिया का था, जिस तरह से वो सभी को संभालते थे, नियंत्रित रखते थे वो कमाल था. हमने अपनी आंखों से देखा है सबकुछ. वो आदमी 10,000 लोगों को दौड़ा दिया था. कैमरा ऑन हुआ और लोगों को अपने पीछे दौड़ा लिया. उन्हें जितना क्रेडिट दिया जाए कम होगा. मुझे बाद में पता चला कि वो हॉलीवुड में काम करते थे.'
अपूर्वा लाखिया ने 'लगान' सेट को संभाला, बनाया था जबरदस्त सिस्टेम
अखिलेंद्र ने आगे कहा कि अपूर्वा लाखिया का काम सेट पर इतना जबरदस्त होता था कि वो हर एक्टर की जानकारी बनाकर अपनी टीम को देते थे. हर रोज सेट पर सभी असिस्टेंट्स को कॉल शीट्स दी जाती थीं. जिसमें कौनसा एक्टर क्या खाएगा, क्या कॉस्ट्यूम पहनेगा और कब सेट पर शॉट देने आएगा वो सबकुछ लिखा होता था. उन्होंने बताया, 'सेट पर कॉल शीट बंटती थी. कौनसा एक्टर क्या खाएगा, कब मूंछ लगाएगा, कौनसी धोती पहनेगा, कब मेकअप होगा और कब सेट पर शॉट देने आएगा.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










