
लंबे बालों में शाहरुख, 'पठान' का स्पेन शूट हुआ पूरा, दीपिका को आपने देखा?
AajTak
दीपिका पादुकोण की भी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस का फुल मेकअप लुक देखा जा सकता है. विंग आईलाइनर और रेड लिपस्टिक से दीपिका का लुक कम्प्लीट नजर आ रहा है.
बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्पेन शूट पूरा कर मुंबई वापस लौटने की तैयारी में हैं. दरअसल, स्पेन में दोनों ही फिल्म 'पठान' की शूटिंग कर रहे थे. बुधवार को दोनों की सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं. इसके साथ ही शाहरुख खान ने अपने कई चाहने वालों संग पोज भी दिए. ब्लू शर्ट-रिप्ड ब्लैक जीन्स पहने शाहरुख खान, लंबे बालों में नजर आए. यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान अपने इस लुक में सिंपल और डैशिंग दिखाई दिए.
फैन्स संग दिए शाहरुख-दीपिका ने पोज इसके अलावा दीपिका पादुकोण की भी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस का फुल मेकअप लुक देखा जा सकता है. विंग आईलाइनर और रेड लिपस्टिक से दीपिका का लुक कम्प्लीट नजर आ रहा है. वह भी फैन्स संग पोज देती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. फैन्स के बीच इनकी चर्चा भी तेज हो रही है.
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद संभाल रहे हैं. 'पठान' की स्पेन में शूटिंग पूरी करने को लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि उम्मीद से ज्यादा फिल्म की शूटिंग अच्छी हुई है. पिछले कई दिनों से दीपिका और शाहरुख स्पेन में थे. दोनों की सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कई बिकिनी फोटोज वायरल भी हुई थीं. फैन्स शाहरुख खान की इस आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Shahrukh के 'पठान' लुक पर बेटी Suhana का स्पेशल कमेंट, लिखा- डैड 56 साल के हैं
जानकारी के लिए बता दें कि 'पठान' फिल्म से शाहरुख खान बड़े पर्दे पर साल 2018 के बाद वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. कुछ ही दिनों पहले फिल्म की टीजर रिलीज किया गया था जो काफी चर्चित रहा. फिल्म में शाहरुख आठ पैक एब्स में नजर आने वाले हैं. मतलब जाहिर है कि किंग खान अपने चार्मिंग लुक्स से सभी के होश उड़ाने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख के लंबे बाल भी दिखेंगे. सोशल मीडिया पर तो शाहरुख की ये फोटोज गरदा उड़ा रही हैं. देखना होगा कि फिल्म कितनी सक्सेसफुल रहती है. फिल्म 25 जनवरी, 2023 में रिलीज होगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











