
रोनित रॉय को मारी लात, आमिर खान को छोड़कर चले गए थे डायरेक्टर, बताया 'लगान' के सेट पर क्या हुआ था
AajTak
अपूर्व लगान से पहले कई हॉलीवुड फिल्मों के सेट पर काम चुके थे, उन्हें वहां के तौर तरीकों की आदत थी. अपूर्व ने लगान के सेट पर एक बस अरेंज की थी जो सभी एक्टर्स को एकसाथ लेकर जाती-आती थी. लेकिन आमिर खुद ही इन रूल्स को शुरुआत में टाइम से फॉलो नहीं कर पाए थे.
आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं, लेकिन 'लगान' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें भी टक्कर देने कोई वहां मौजूद था. फिल्म को डायरेक्ट भले ही आशुतोष गोवारिकर ने किया था लेकिन उनके असिस्टेंट रहे अपूर्व लाखिया ने सेट पर गजब आतंक मचाया हुआ था. वो बेहद पंचुअल थे और सभी को उसी हिसाब से काम करने के निर्देश दिए हुए थे.
अपूर्व 'लगान' से पहले कई हॉलीवुड फिल्मों के सेट पर काम चुके थे, उन्हें वहां के तौर तरीकों की आदत थी. अपूर्व ने 'लगान' के सेट पर एक बस अरेंज की थी जो सभी एक्टर्स को एकसाथ लेकर जाती-आती थी. लेकिन आमिर खुद ही इन रूल्स को शुरुआत में टाइम से फॉलो नहीं कर पाए थे.
आमिर को छोड़कर चले गए थे
अपूर्व ने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में बताया कि "लगान पर, मैंने 80 लोगों के लिए पहली कॉल शीट बनाई थी. ये पहली बार था जब कमर्शियल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसा कुछ देखा. मैंने आमिर खान से कहा कि किसी भी एक्टर के पास अपनी कार नहीं होगी- सभी लोग देरी से बचने के लिए बस से एक साथ सफर करेंगे क्योंकि मैं उनके पर्सनल गाड़ियों को कंट्रोल नहीं कर सकता था. लेकिन आमिर ने कहा कुछ सीनियर एक्टर भी कास्ट का हिस्सा हैं. लेकिन मैंने उनकी बात मानने इनकार कर दिया."
शेड्यूल का सख्ती से पालन हो, इसके लिए अपूर्व लाखिया ने गुजरात में फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस बिल्डिंग में सभी एक्टर्स रुके थे, उसकी हर मंजिल पर बड़ी घड़ियां भी लगाईं. उन्होंने कहा, "मैंने एक मेमो भेजा था जिसमें कहा गया था कि बाकी कोई घड़ी मायने नहीं रखती. सभी को इन्ही घड़ियों का पालन करना होगा. सिर्फ 3 मिनट का ही ग्रेस टाइम दिया गया था.''
हालांकि, उनके सख्त उपायों के बावजूद, लाखिया को एक दिन तब प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी जब आमिर खान खुद देर से पहुंचे. लेकिन झगड़े से बचने के लिए, उन्होंने ड्राइवर से बिना उनके बस से चले जाने को कहकर एक एग्जाम्पल सेट करने का फैसला किया.

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












