रूस के हमले के बीच छलका यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दर्द, कहा- सबने अकेला छोड़ा, मॉस्को को नहीं करेंगे माफ
ABP News
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस वैश्विक आर्थिक व्यवस्था को कमजोर नहीं करना चाहता है लेकिन उसके पास आगे बढ़ने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से हमले के आदेश के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई जगहों पर रूसी सेना द्वारा जोरदार मिसाइल हमले जारी हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रेस से बात करते हुये कहा कि रूस के साथ युद्ध में वैश्विक समुदाय ने उनके देश को अकेला छोड़ दिया है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक जेलेंस्की ने बताया लड़ाई के पहले दिन 137 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और इस लड़ाई में वैश्विक समुदाय ने उनको अकेले छोड़ दिया है. वहीं यूक्रेन में सैन्य अभियान को सही ठहराते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस की रक्षा के लिए यूक्रेन पर आक्रमण करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.