
रियल लाइफ में एक-दूजे के होने जा रहे हैं पाखी और विराट, रील लाइफ में अधूरा रह गया था प्यार
AajTak
रील लाइफ पाखी और विराट का मिलन हो न हो. रियल लाइफ में जल्द ही दोनों एक-दूसरे के होने वाले हैं. गुम है किसी के प्यार में के लीड नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शादी कर लाइफ के नये पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. रील लाइफ में दर्शकों का दिल जीतने वाले पाखी और विराट 30 नवंबर को शादी के बंधने जा रहे हैं.
रील लाइफ पाखी और विराट का मिलन हो न हो. रियल लाइफ में जल्द ही दोनों एक-दूसरे के होने वाले हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शादी कर लाइफ के नये पड़ाव में कदम रखने जा रहे हैं. रील लाइफ में दर्शकों का दिल जीतने वाले पाखी और विराट 30 नवंबर को शादी के बंध बंधने वाले हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












