
रियलिटी शो Hunarbaaz को जज करेंगी Kareena Kapoor, मेकर्स ने किया अप्रोच!
AajTak
रियलिटी शो हुनरबाज दिसंबर में लॉन्च होगा. इस शो में कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का दमखम दिखाएंगे. चाहे वो सिंगिंग हो डांसिंग या कोई और दूसरा टैलेंट. खास बात ये है कि दर्शकों को ऑडिशंस के दौरान ही अपना फेवरेट कंटेस्टेंट चुनने का मौका मिलेगा.
रियलिटी शो हुनरबाज- देश की शान जल्द कलर्स पर शुरू होने वाला है. इस शो को दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जज करते नजर आएंगे. मिथन चक्रवर्ती का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है. मेकर्स अब बाकी के जज पैनल को पूरा करने में जुटे हैं. इसके लिए कई बड़े स्टार्स को अप्रोच किया गया है.
More Related News













