
रियलिटी शो का विनर बनना नहीं सक्सेस की गारंटी, इन सिंगर्स ने ट्रॉफी हारी लेकिन रहे हिट
AajTak
रियलिटी शो में यूं तो सभी के लिए जीतना एक बड़ी बात होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से कई ऐसे ही रियलिटी शोज को हारे हुए हैं. इन्हीं के बारे में हम आपको बता रहे हैं. अरिजीत सिंह से लेकर जुबिन नौटियाल संग कई ऐसे सिंगर्स हैं, जो शो हारने के बाद भी सफल हो गए.
आज टेलीविजन की दुनिया में एक से बढ़कर रियलिटी शो देखने को मिल रहे हैं. एक शो खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है. इंडियन आइडल से लेकर सा रे गा मा पा और सुपरस्टार सिंगर तक कई शोज हैं जिनका राज आज के समय में हम सभी के टीवी स्क्रीन्स पर है. यूं तो सभी के लिए जीतना एक बड़ी बात होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से कई ऐसे ही रियलिटी शोज को हारे हुए हैं. इन्हीं के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
अरिजीत सिंह
रियलिटी शो फेम गुरुकुल में अरिजीत सिंह ने सालों पहले भाग लिया था. शो को जीतने की लिस्ट में वह आगे थे, लेकिन विनर नहीं बन पाए थे. अरिजीत नंबर 3 पर आए थे. आज वही अरिजीत सिंह देश के टॉप सिंगर हैं. उन्होंने कलंक से लेकर ब्रह्मास्त्र तक कई बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. अरिजीत की आवाज के दीवाने आज दुनियाभर में हैं.
जुबिन नौटियाल
बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर्स में से एक जुबिन नौटियाल ने रियलिटी शो एक्स फैक्टर में हिस्सा लिया था. लेकिन वह इसमें टॉप पर जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं है. आज जुबिन भारत के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उनके गाने फैंस के दिलों को छूते हैं.
नेहा कक्कड़

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











