
रियलिटी शोज ने खोया चार्म, जबरदस्ती का रोना देख तंग ऑडियंस, सिर्फ KBC ने रखी लाज
AajTak
इंडियन आइडल, सारेगामापा और बाकी डांस शोज को ले लीजिए, सबमें कंटेस्टेंट की इमोशनल स्टोरीज को टीआरपी पाने के लिए हाईलाइट किया जा रहा है. यूं कहें तो आजकल हर दूसरा शो बिग बॉस के फॉर्मेट को कॉपी कर रहा है. जहां लड़ाई-झगड़ों के अलावा कंटेस्टेंट्स पर तीखे वार दिखाए जाते हैं.
एक वक्त था जब रियलिटी शो में सच्चाई दिखती थी. बिना किसी शोर और ड्रामे के शोज बनते थे. लेकिन अब चीजें पहले जैसी नहीं रहीं. रियलिटी शोज में भर-भरकर बस ड्रामा ही दिख रहा है. चाहे सिंगिंग, डांसिंग शो हो या फिर स्टंट शो... हर फॉर्मेट में आपको मसाला कंटेंट देने की कोशिश होगी. हद इतनी हो गई है कि कुकिंग शोज में भी इमोशंस की गंगा बह रही है.
रियलिटी शोज में ड्रामा चरम पर
इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टर शेफ की जमकर चर्चा हो रही है. शो के प्रोमो वायरल हो रहे हैं. सबमें एक चीज कॉमन है या तो कोई रोता दिखेगा या फिर किसी को डांट पड़ रही होगी. ऐसा कर मेकर्स शो की तरफ ऑडियंस खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इंडियन आइडल, सारेगामापा और बाकी डांस शोज को ले लीजिए, सबमें कंटेस्टेंट की इमोशनल स्टोरीज को टीआरपी पाने के लिए हाईलाइट किया जा रहा है. यूं कहें तो आजकल हर दूसरा शो बिग बॉस के फॉर्मेट को कॉपी कर रहा है. जहां लड़ाई-झगड़ों के अलावा कंटेस्टेंट्स पर तीखे वार दिखाए जाते हैं.
खतरों के खिलाड़ी की गिरी टीआरपी
खतरों के खिलाड़ी शो पहले जेनुअन था. लेकिन बीते कुछ सालों से उसपर भी बिग बॉस का असर चढ़ गया है. सबसे पहले तो शो के आधे कंटेस्टेंट्स वो बिग बॉस के लाते हैं. फिर उनके साथ यहां भी बिग बॉस का ही गेम खेला जाता है. बीते सीजन में तो हद ही हो गई थी. तभी पिछले कुछ समय से रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को कम टीआरपी मिल रही है. शो अपनी वास्तविकता को खो रहे हैं. लेकिन इन सभी शोज के बीच एक ऐसा भी शो है जो आज तक अपनी ऑथेंटिसिटी को बनाए हुए है. यहां अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की बात हो रही है.
केबीसी ने जीता दिल

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











