
'रिमोट' से पार्टनर को KISS करेंगे लोग! मार्केट में आई ऐसी डिवाइस
AajTak
इस किसिंग डिवाइस के होंठ सिलिकॉन से तैयार किए गए हैं. इसमें सेंसर भी फिट है, जिससे किस करते समय होठों को वास्तविक किस जैसा फील आएगा. डिवाइस होठों के दबाव, गति और तापमान को भी एहसास कर सकती है.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स के लिए चीन के साइंटिस्ट ने एक अनोखी डिवाइस तैयार की है. इसे किसिंग डिवाइस (Kissing Device) कहा जा रहा है. इसके जरिए दूर बैठे कपल्स आपस में किस (Kiss) कर सकेंगे. इस डिवाइस को बनाने वाले का दावा है कि इसकी मदद से कपल्स को रियल किस जैसा एहसास होगा.
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस किसिंग डिवाइस के होंठ सिलिकॉन से तैयार किए गए हैं. इसमें सेंसर भी फिट है, जिससे किस करते समय होठों को वास्तविक किस जैसा फील आएगा. ये डिवाइस होठों के दबाव, गति और तापमान को भी फील कर सकती है.
चांगझौ वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेक्ट्रोनिक टेक्नोलॉजी द्वारा इस डिवाइस का पेटेंट कराया गया है. इसका अविष्कार करने वाले साइंटिस्ट जियांग झोंगली ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे और केवल फोन से संपर्क कर सकते थे. वहीं से उन्हें इस डिवाइस को बनाने का आइडिया मिला.
कितनी है कीमत?
चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Taobao पर इसकी कीमत 288 युआन (करीब 3400 रुपये) रखी गई है. अगर कोई जोड़े में इसे ऑर्डर करता है जाती है तो इसके लिए 550 युआन (करीब 6,000 रुपये) देने होंगे. बताया गया कि हर महीने 100 से ज्यादा 'किसिंग डिवाइस' बेचे जा रहे हैं.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










