राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बोले दिलीप घोष, बंगाल BJP में होगा बदलाव
AajTak
पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) जल्दी ही संगठन स्तर पर बड़े बदलाव कर सकती है. पार्टी उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने शनिवार को इसके संकेत दिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला 7 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई में संगठनात्मक बदलाव का संकेत दिए हैं. घोष ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल बीजेपी में संगठनात्मक परिवर्तन हो सकता है. इस बारे में फैसला 7 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जा सकता है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.