
राम मंदिर निर्माण में अब तक 540 करोड़ हुए खर्च, भक्तों ने दान किया 20 किलो सोना, 13 क्विंटल चांदी
AajTak
ट्रस्ट के अनुसार अब तक राम मंदिर के निर्माण में 540 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. ये सिर्फ मंदिर निर्माण का खर्च है. ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर निर्माण के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर अब तक 776 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को 7 महीने बीत चुके हैं. इस बीच श्रीराम ट्रस्ट ने अब तक मंदिर के निर्माण कार्य में होने वाले खर्च का लेखा जोखा सार्वजनिक किया है. ट्रस्ट ने आने वाले समय में अनुमानित व्यय और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की व्यवस्था में हुए खर्च का ब्योरा भी दिया है. अयोध्या में ट्रस्ट की बैठक में सभी सदस्यों के साथ ये जानकारियां साझा की गई हैं. इसके अनुसार अब तक 540 करोड़ रुपए मुख्य मंदिर के निर्माण कार्य में खर्च हो चुके हैं तो वहीं आगे के मंदिर और अन्य निर्माण के लिए करीब 850 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय होगा. इधर मंदिर में रामलला के भक्त भी दिल खोल कर दान कर रहे हैं.
जानें अब तक कितना पैसा हुआ खर्च अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर का प्रथम चरण पूरा हो चुका है. ट्रस्ट के अनुसार अब तक राम मंदिर के निर्माण में 540 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. ये सिर्फ मंदिर निर्माण का खर्च है. ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर निर्माण के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर अब तक 776 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में लाइटिंग, सुरक्षा और दूसरे रखरखाव के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार व्यवस्था की गई है. पावर स्टेशन और यात्री सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनपर खर्च हुआ है.
दिल खोलकर दान कर रहे रामभक्त ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण और अन्य खर्चों के साथ ट्रस्ट को होने वाली आय की भी जानकारी साझा की है. इससे पता चलता है कि रामभक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, अब तक भक्तों ने 20 किलो सोना और 13 क्विंटल चांदी दान की है. सोने चांदी की शुद्धता की जांच नियमानुसार की जाएगी.
भक्तों ने काउंटर पर 53 करोड़ अर्पित किए श्रीराम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ब्योरा देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 में मंदिर के काउंटर पर जाकर भक्तों ने 53 करोड़ रुपए दान दिए. इसमें चेक और कैश से मिली धनराशि है, जबकि रामलला के दानपात्र में 24 करोड़ 50 लाख से ज़्यादा की राशि आई है. इसकी गिनती अभी जारी है.
यह भी पढ़ें: कौन होगा उत्तराधिकारी..? राम मंदिर के लिए महंत ने दिए थे 1 करोड़, अब वसीयत पर छिड़ी जंग
ट्रस्ट ने ऑनलाइन दान की भी जानकारी दी थी. रामलला के भक्तों ने 71 करोड़ रुपए ट्रस्ट के अकाउंट में जमा किए हैं. विदेशों से रामलला को दान देने के इच्छुक भक्तों की संख्या को देखते हुए नवंबर 2023 में श्रीराम ट्रस्ट ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल मार्च तक इससे 10 करोड़ 43 लाख रुपए ट्रस्ट के अकाउंट में जमा हुए हैं.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










