
राजस्थान में बनाई गई 171 किलो की रोटी, लोग बोले- ये है दुनिया की सबसे बड़ी चपाती
AajTak
भीलवाड़ा में तैयार इस रोटी का वजन 171 किलो है और साइज 11x 11 फीट है. इससे पहले जामनगर (गुजरात) के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में करीब 145 किलोग्राम की रोटी बनाने रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ये नई रोटी बनाई गई है.
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है. रविवार को राजस्थानी जनमंच के जिला अध्यक्ष कैलाश सोनी के जन्मदिवस के अवसर पर हरी सेवा उदासीन आश्रम में सबसे बड़ी रोटी बनाई गई. इस बड़ी रोटी को बनाने में 2000 ईंटो पर मिट्टी का लेपकर 1000 किलो कोयले पर 21 हलवाई की टीम द्वारा रोटी तैयारी की गई.
इस दौरान मशीन से आटा लगाने के बाद आटे को गूंथा गया. इसके बाद आटे की इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर परात में रखकर वजन किया, जहां गीले आटे का बजन 207 किलो था. वहीं परात का वजन निकालने के बाद 190 किलो गीला आटा रहा. 21 हलवाइयों द्वारा विशालकाय 20 फीट स्टील के डंडे से रोटी को बेला गया है . इस रोटी को ऊपर से सेकने के लिए ऊपर भी तवा लगाया गया. घी डालने से रोटी की अच्छे से सिकाई हुई और 171 किलो की रोटी बनकर तैयार हुई.
वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए लाइव रिकॉर्डिंग
इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग भी की गई है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए लिम्का बुक, इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड मे आवेदन किया गया है. बनी हुई रोटी को प्रसाद के रूप में सब्जी के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शकों में वितरित किया गया.
पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की कवायद
पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने और नया रिकॉर्ड कायम करने की कवायद को अंजाम दिया गया है. दरअसल, भीलवाड़ा में तैयार इस रोटी का वजन 171 किलो है और साइज 11x 11 फीट है. इससे पहले जामनगर (गुजरात) के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में करीब 145 किलोग्राम की रोटी बनाने रिकॉर्ड है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










