
राकेश बापत संग शमिता की बॉन्डिंग पर एक्स वाइफ ने किया रिएक्ट, कहा- 'वो खुश तो मैं खुश'
AajTak
शो में सबसे ज्यादा देखने को मिली उसमें से एक है राकेश बापत और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग. राकेश और शमिता का रोमांस शो में लगातार देखने को मिला. भले ही इसमें दिव्या अग्रवाल की वजह से काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा और काफी कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ मगर शो में कनेक्शन टूटने के बाद भी राकेश और शमिता के दिल का कनेक्शन नहीं टूटा. अब दोनों की बॉन्डिंग पर राकेश बापत की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने रिएक्ट किया है.
बिगबॉस ओटीटी का फिनाले नजदीक आ गया है. जल्द ही पहले सीजन के विनर का पता भी चल जाएगा. शो को फैंस ने काफी पसंद किया है और जिन कुछ चीजों की चर्चा शो में सबसे ज्यादा देखने को मिली उसमें से एक है राकेश बापत और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग. राकेश और शमिता का रोमांस शो में लगातार देखने को मिला. भले ही इसमें दिव्या अग्रवाल की वजह से काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा और काफी कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ मगर शो में कनेक्शन टूटने के बाद भी राकेश और शमिता के दिल का कनेक्शन नहीं टूटा. अब दोनों की बॉन्डिंग पर राकेश बापत की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने रिएक्ट किया है.













