
'रहस्यमयी एलियन स्पेसक्राफ्ट नवंबर में पृथ्वी पर कर सकता है हमला', नई स्टडी में वैज्ञानिकों ने किया दावा
AajTak
इस महीने की शुरुआत में, वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ इंटरस्टेलर ऑबजेक्ट देखे जाने की पुष्टि की थी. यह अपनी तरह का अब तक देखा गई तीसरी ऐसी चीज है जो हमारे सौर मंडल से तेज गति से गुजर रही है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह एलियन स्पेसक्राफ्ट हो सकता है, जो पृथ्वी पर हमला कर सकता है.
एक रहस्यमयी एलियन अंतरिक्ष यान तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है और नवंबर में पृथ्वी पर हमला कर सकता है. वैज्ञानिकों ने यह दावा एक नई स्टडी में किया है. दरअसल, हाल ही में खोजी गई एक इंटरस्टेलर जिसका नाम 3I/ATLAS रखा है. वह काफी तेज गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों को कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिस आधार पर इसके एलियन स्पेसक्राफ्ट होने की आशंका जताई है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार एक हालिया अध्ययन के अनुसार, मैनहट्टन के आकार की एक रहस्यमय चीज को एलियन अंतरिक्ष यान बताया गया है, जो इस नवंबर में पृथ्वी पर हमला करने के लिए तैयार है.
इस महीने की शुरुआत में दिखा था रहस्यमयी इंटरस्टेलर ऑबजेक्ट इस महीने की शुरुआत में, वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ इंटरस्टेलर ऑबजेक्ट देखे जाने की पुष्टि की थी. यह अपनी तरह का अब तक देखा गई तीसरी ऐसी चीज है जो हमारे सौर मंडल से तेज गति से गुजर रही है. 22 जुलाई को प्रकाशित एक साइंटिफिक पेपर ने यह सिद्धांत प्रस्तुत किया गया है कि 3I/ATLAS नामक यह वस्तु, एक एक्स्ट्राटेरिटेरियल तकनीक हो सकती है और हमारे ग्रह पर अचानक हमला कर सकती है.
शोधकर्ताओं का अनुमान है कि 3I/ATLAS की कक्षा ऐसी है कि जैसी कोई एलियन यान बिना पकड़ में आए चमका देकर पृथ्वी तक आसानी से पहुंचना सकता है. यही वजह है कि वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि नवंबर के अंत में जब यह सूर्य के सबसे निकट पहुंचेगा, तो यह पृथ्वी की नजरों से ओझल हो जाएगा, जिससे यह अपनी गति धीमी करने और सौर मंडल में बने रहने के लिए एक सीक्रेट हाईस्पीड युद्धाभ्यास कर सकेगा और गुप्त रूप से हमले की तैयारी करेगा.
सौर मंडल में अजीब गति से चल रहा यह रहस्यमयी चीज साइंस रिसर्च पेपर में इस पर अध्ययन करने वाले ने यह भी बताया कि 3I/ATLAS के आगे बढ़ने का रास्ता और गति असामान्य है, जो इसे शुक्र, मंगल और बृहस्पति जैसे ग्रहों के बहुत करीब ले आता है. ऐसा संयोगवश होने की संभावना बहुत कम है तथा इसकी संभावना 0.005% से भी कम है.
इस शोध पत्र के लेखकों में से एक, जिसका अभी रिव्यू होना बाकी है, एवी लोएब हैं. एवी हार्वर्ड के एक प्रसिद्ध खगोल भौतिक विज्ञानी हैं. साथ ही अपने विवादास्पद शोध और एक्सट्राटेरिटेरियल इंटेलिजेंस की खोज पर मुखर विचारों के लिए जाने जाते हैं.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












