
रवीना ने स्टूडेंट्स को दिए खास टिप्स, अरबाज ने बताया कैसे स्टूडेंट थे सलमान, देखें Patna Shuklla की स्टारकास्ट से बातचीत
AajTak
रवीना टंडन एजुकेशन सिस्टम में चल रहे कई स्कैम से पर्दा उठाने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम है Patna Shuklla. फिल्म को प्रोड्यूस किया है अरबाज खान ने. ये कहानी है रिजल्ट में हुए स्कैम की, साथ ही ये बताने कि औरतों को कमजोर समझना एक कमजोर सोच है. उनके इरादे किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं. रवीना के साथ अरबाज खान ने इस फिल्म पर बातचीत के साथ एग्जाम में फेल होने वाले या कम नंबर आने पर हताश होने वाले स्टूडेंट को खास मैसेज दिया. ये राज भी खोला कि सलमान खान के कितने नंबर एग्जाम में आते थे.
More Related News













