
रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किए जाने पर कांग्रेस सांसद का तंज- UN में उठे मुद्दा और ED मारे छापा
AajTak
केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ट्विटर ने कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिया. इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी दावा किया कि माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ने उनके अकाउंट के साथ भी ऐसा ही किया था. वहीं, कार्ति चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा है कि यह मुद्दा यूएन में उठाया जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को कुछ देर के लिए बंद किए जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस सांसद शाशि थरूर ने कहा है कि उनका अकाउंट भी ट्विटर ने कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिया था, तो वहीं, पी. चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम ने तंज कसा है. कार्ति ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को भारत को उठाना चाहिए. साथ ही ट्विटर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को छापेमारी करनी चाहिए. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ट्विटर ने तकरीबन घंटेभर के लिए ब्लॉक कर दिया था. हालांकि, बाद में उसे अनब्लॉक भी कर दिया गया. This needs a Joint Parliamentary Committee probe. India must raise this issue in the UN Security Council. A commission headed by a retired CJI. And of-course an @dir_ed raid on @Twitter pic.twitter.com/WxjgcByinx As Chairman of the Parliamentary Standing Committee on Information Technology, I can state that we will be seeking an explanation from @TwitterIndia for the locking of @rsprasad's & my accounts & the rules & procedures they follow while operating in India. Friends! Something highly peculiar happened today. Twitter denied access to my account for almost an hour on the alleged ground that there was a violation of the Digital Millennium Copyright Act of the USA and subsequently they allowed me to access the account. pic.twitter.com/WspPmor9Su
ग्रेटर नोएडा हादसे के चश्मदीद मनिंदर ने दावा किया कि युवराज को बचाने की कोशिश के बाद उन्हें पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया. मनिंदर का कहना है कि उन्होंने जो देखा, जो किया वही फिर से पुलिस वालों को बताया. वह कहते हैं कि इसके बाद भी उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है. उनका आरोप है कि बड़े बिल्डर खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

सेंगर ने जेल में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सजा निलंबन की मांग की थी लेकिन सीबीआई और पीड़िता ने इसका कड़ा विरोध किया. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत देने से इनकार किया. सेंगर पहले से ही उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इस फैसले को उनके लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है.

फरीदाबाद में शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई. चावला कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के बाहर दुल्हन के 21 वर्षीय भाई को कुछ लोगों ने जबरन फॉर्च्यूनर गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया. घटना के वक्त गुरुद्वारे के अंदर शादी के फेरे चल रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.

अखिलेश के भाई प्रतीक यादव अपर्णा यादव से तलाक लेंगे. इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया. इसने मेरी दिमागी हालत भी खराब कर दी है. हालांकि, तलाक की खबरों पर अभी अपर्णा यादव का कोई बयान नहीं आया है. साथ ही प्रतीक की तरफ से भी अभी मीडिया में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर सौंदर्यीकरण के काम के दौरान सियासी विवाद तेज हो गया है. काम शुरू होते ही प्रश्न और आरोप सामने आए. इस बीच सीएम योगी ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और मामले को सुलझाने का भरोसा दिया. इस विवाद ने स्थानीय प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. लोगों की अपेक्षा है कि जल्द ही सौंदर्यीकरण का काम बिना किसी बाधा के पूरा होगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में पोलैंड के उप प्रधानमंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की. उन्होंने यूक्रेन युद्ध और रूसी तेल पर टैरिफ के मुद्दे पर भारत को निशाना बनाए जाने को भी अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया.

गोरखपुर में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वीडियो में एक युवक को देखा गया है जो छात्रा का हाथ पकड़कर उसे गली में खींचने की कोशिश कर रहा है. दूसरी छात्रा कुछ दूरी से डर के मारे खड़ी है. हालाँकि, पीड़ित छात्रा ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवक का हाथ छुड़ाया और सुरक्षित वहां से भागने में सफल रही। स्थानीय पुलिस ने इस गंभीर घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पेश करेंगे. इस मौके पर उनके बचपन के दोस्त नीरज कुमार सिन्हा ने अपनी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि नितिन नबीन का बचपन से ही विनम्र स्वभाव रहा है और वह सभी दोस्तों को एक साथ लेकर चलते थे. उनका घर और हमारा घर अगल-बगल था और बचपन में हम लोग साथ में क्रिकेट खेलते थे. सुनिए.

2002 का वह दिन था. पश्चिम एशिया के सात देशों के सात राजदूत दिल्ली में संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में केएस सुदर्शन के साथ वार्त्तालाप करने के लिए उपस्थित थे. सभी राजदूत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की बातें सुनने के लिए दो घंटे तक जमीन पर बैठे रहे. इस चर्चा में के एस सुदर्शन ने भारत की हजारों वर्षों की समावेशी परंपरा से मुस्लिम देशों के राजदूतों को अवगत कराया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.




