
ये हैं वो 14 भीषण विमान हादसे... कभी हवा में टकरा गए दो प्लेन, तो कभी घाटी में गिरकर हुए टुकड़े-टुकड़े
AajTak
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां प्लेन के टेक ऑफ के तुरंत बाद यह हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के बाद कुछ दूर मेघानीनगर पास क्रैश कर गया.
गुजरात के अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक ऑफ हुआ था और कुछ ही देर में हादसे का शिकार हो गया. विमान में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. हादसे में हताहत होने वाले के बारें में फिलहाल को सूचना नहीं मिली है.
दुर्घटनास्थल पर घने काले धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. राहत बचाव के लिए रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. यह पहली घटना नहीं है, जब एअर इंडिया का कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. आजादी के बाद से ही ऐसे कई सारे विमान हादसे हुए हैं, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई. नजर डालते हैं हाल के कुछ बड़े विमान हादसों पर.
7 अगस्त 2020 कोझीकोड विमान हादसा 7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड (कालीकट) में एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-800 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में 17 यात्री और क्रू मेंबर (दोनों पायलट सहित) की मौत हो गई थी और 138 लोग घायल हो गए थे. यह हदासा रनवे पर रुकने में असफल होने के कारण विमान 100 फीट गहरी घाटी में गिर गया था. इस हादसे में प्लेन के तीन टुकड़े हो गए थे. भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण विमान हादसे का शिकार हुआ था.
22 मई, 2010 मैंगलोर विमान हादसा कर्नाटक के मैंगलोर में 22 मई 2010 को एयर इंडिया का एक्सप्रेस बोइंग 737-800 नाम का प्लेन क्रैश हो गया था. इस घटना में 158 यात्रियों की मौत हुई थी. विमान में 160 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से केवल 8 बच पाए थे. हादसे की वजह खराब मौसम के कारण रनवे ओवररन बताया गया था. प्लेन एक घाटी में जाकर गिर गया था और विमान दो हिस्सों में टूट गया था.
पटना में भीषण विमान हादसा बिहार की राजधानी पटना में 17 जुलाई 2000 को अलायंस एयर का बोइंग 737-2A8 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में 56 यात्रियों की मौत हो गई थी. इनमें से 51 के शव विमान में मिले थे और 5 ज़मीन पर पाए गए थे. लैंडिंग के दौरान प्लेन सरकार की आवासीय कॉलोनी पर क्रैश हो गया था.
1996 में चरखी दादरी मिड-एयर क्रैश 12 नवम्बर, 1996 को दिल्ली के पास हरियाणा के चरखी दादरी में दो विमान हवा में ही टकरा गए थे. एक विमान सऊदी एयरलाइंस फ्लाइट 763 और दूसरा कज़ाकिस्तान एयरलाइंस फ्लाइट 1907 था. इस हादसे में विमा में सवार सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी. यह इतिहास की सबसे भयावह मिड-एयर टक्कर है. यह हादसा कज़ाकिस्तान के पायलट की गलती की वजह से हुआ था.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










