युवती की बिकिनी पर बवाल, आंटी भड़कीं तो सनबाथ छोड़कर जाना पड़ा
AajTak
अमेरिका में एक युवती समुद्र किनारे सनबाथ ले रही थी लेकिन उसका ये अंदाज वहां मौजूद एक अधेड़ उम्र की महिला को पसंद नहीं आया. सेवेना सिम्स नाम की इस महिला का कहना है कि उस पर इतना दबाव डाला गया कि उसे ये जगह छोड़नी पड़ी. इसके बाद इस महिला ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर वीडियो बनाया.
अमेरिका में एक युवती समुद्र किनारे सनबाथ ले रही थी लेकिन उसका ये अंदाज वहां मौजूद एक अधेड़ उम्र की महिला को पसंद नहीं आया. सेवेना सिम्स नाम की इस महिला का कहना है कि उस पर इतना दबाव डाला गया कि उसे ये जगह छोड़नी पड़ी. इसके बाद इस महिला ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर वीडियो बनाया. सिम्स हवाई के एक लोकप्रिय पब्लिक beach पर सनबाथ ले रही थी. इतने में उनके पास एक महिला अपने बच्चों और अपने बॉयफ्रेंड के साथ सिम्स के पास आकर शिफ्ट हो गईं. वे लगातार सिम्स को देखे जा रही थी जिससे वे असहज हो गईं. इसके बाद ये महिला अपने बॉयफ्रेंड से धीमी आवाज में बातें करने लगीं. सिम्स ने अपने वीडियो में बताया कि ये महिला लगातार अपने बॉयफ्रेंड को कह रही थी कि वो मेरी बिकिनी से सहज नहीं है. इसके बाद मैंने इस महिला को देखा और उनसे पूछा कि क्या उन्हें कोई चीज परेशान कर रही है? इस पर उसने कहा कि वो मेरी बिकिनी को देखकर खुश नहीं है और वो चाहती है कि मैं वहां से चली जाऊं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












