
युद्ध हुआ तो...PAK की खैर नहीं! इंडियन आर्मी के ये आर्मर्ड व्हीकल्स दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत जगजाहिर हो चुकी है. इस कायराना हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को अपने हिसाब से टार्गेट सेट करने और एक्शन करने की खुली छूट भी दे दी है. ऐसे में यदि युद्घ हुआ तो क्या स्थिति होगी?
Indian Army Armoured Vehicles: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत जगजाहिर हो चुकी है. इस कायराना हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध के आसार दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को अपने हिसाब से टार्गेट सेट करने और एक्शन करने की खुली छूट का भी ऐलान कर दिया है.
ऐसे में यदि दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो क्या स्थिति होगी? सेना बल, हथियार, लड़ाकू विमान और मिसाइल इत्यादि के मामले में भारतीय सेना पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है. भारतीय सेना के पास न केवल एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक हथियार हैं बल्कि आर्मर्ड व्हीकल्स (Armoured Vehicles) के मामले में भी इंडियन आर्मी काफी आगे है. जो सेना के जवानों को दुर्गम इलाकों में आसानी और कुशलता से गश्त करने साथ ही दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में काफी मददगार साबित होंगे. आज हम आपको भारतीय सेना के कुछ ऐसे ही आर्मर्ड व्हीकल्स के बारे में बताएंगे जिनका निर्माण टाटा और महिंद्रा जैसी देसी कंपनियों ने किया है. देखें लिस्ट-आर्मर्ड व्हीकल में भारत के आगे कहां टिकता है पाकिस्तान:
लिस्ट देखने से पहले यह भी जान लें कि आर्मर्ड व्हीकल्स के मामले में भारत के आगे पाकिस्तान कहां टिकता है. ग्लोबल फायर पावर की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में आर्मर्ड व्हीकल के मामले में भारत दूसरे नंबर पर रैंक करता है. इंडिया के पास कुल 1.48 लाख से ज्यादा बख़्तरबंद वाहन है. वहीं पाकिस्तान ग्लोबल रैंकिंग में 30वें स्थान पर है और इस डाटा के अनुसार पाकिस्तान के पास महज 17,516 आर्मर्ड व्हीकल हैं. यानी दोनों देशों के बीच आर्मर्ड व्हीकल को लेकर अंतर 1.31 लाख यूनिट से ज्यादा का है. इससे साफ है कि लैंड पावर के मामले में भारत पाकिस्तान के मुकाबले काफी आगे है.
Mahindra Armado ALSV:
महिंद्रा आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) एक लाइटवेट आर्मर्ड व्हीकल है जिसे ख़ास तौर पर मिलिट्री के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. इसकी ख़ास बात ये है कि इसका मॉड्यूलर डिज़ाइन इसे हर तरह के रास्तों पर सरपट दौड़ने में मदद करता है. इसके अलावा इसे अलग-अलग कामों के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. ये बैलिस्टिक सुरक्षा तो प्रदान करता ही है साथ ही इंडियन आर्मी के लिए विशिष्ट सुविधाओं के साथ आता है.
इसमें एक गन हैच, रन-फ्लैट सिस्टम (फ़ाइनेबल 50km के अनुसार), टायर इन्फ्लेशन सिस्टम, एयर फिल्ट्रेशन, और स्कैवेंजिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई है. इस व्हीकल में 3.2 लीटर की क्षमता का 6-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 215bhp की पीक पावर और 500Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-8 लोगों के बैठने की क्षमता है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











