
यमुना का पानी, दिल्ली की बाढ़ और हथिनी कुंड बैराज... समझें राजधानी के 'जलप्रलय' की पूरी कहानी
AajTak
दिल्ली में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ये पानी ही दिल्ली वालों के लिए हर साल मुसीबत बन जाता है. निचले इलाकों में यमुना नदी का कब्जा है. पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित है. 41 हजार लोगों पर संकट आया है. लोगों को रिलीफ कैंपों में रखा गया है. केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है.
Delhi Flood News: दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है और बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. पानी डेंजर लेवल को क्रॉस कर गया है. 45 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है. बुधवार तक यमुना में 208.53 मीटर तक पानी पहुंच गया. इससे पहले यमुना में 207.49 मीटर पानी पहुंचने का रिकॉर्ड था. बारिश के बाद नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. आइए जानते हैं दिल्ली में यमुना की कहानी... यमुना में कहां-कहां से पानी आता है और यह नदी कहां से शुरू होती है? हथिनी बैराज से इतने जल्दी पानी क्यों आने लगा है? एक्सपर्ट ने बाढ़ के खतरे के लिए कौन-कौन से कारण बताए हैं?
दिल्ली की अभी स्थिति क्या है?
- दिल्ली को पानी देने वाले तीन वॉटर प्लांट बंद हो गए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पानी घुसने की वजह से दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद किए गए हैं. 25% पानी नहीं मिलेगा. अगले 2 दिन तक दिल्ली में पानी की किल्लत होगी. - 2013 के बाद पहली बार पुराने रेलवे ब्रिज पर जल स्तर सुबह 4 बजे 207 मीटर के निशान को पार कर गया है. रात 11 बजे तक बढ़कर 208.08 मीटर हो गया था. गुरुवार सुबह तक 208.53 मीटर तक पहुंच गया. इसके और बढ़ने की उम्मीद है. - यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी भर गया है. एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है. हालांकि, इंटरचेंज सुविधा अभी भी उपलब्ध है. ब्लू लाइन पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. मेट्रो में अनाउंसमेंट किया जा रहा है. लक्ष्मी नगर या अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से आवागमन किए जाने की अपील की जा रही है. - यमुना के बढ़ते जल स्तर के कारण एहतियात के तौर पर नदी पर बने सभी चार मेट्रो पुलों से ट्रेनें 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही हैं. सभी रूट्स पर सेवाएं सामान्य हैं. - दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने गुरुवार को काम बंद रखा है. यहां जलभराव है. कर्मचारियों/वकीलों को पहुंचने में मुश्किल हो रही है. वकीलों का कहना है कि विकास मीनार और आईपी थर्मल पावर प्लांट के पास आजाद भवन के आसपास जलभराव है. - दिल्ली की सबसे बड़ी बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के दफ्तर में यमुना के बाढ़ का पानी घुस गया है. गुरुवार से ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बंद रहेगी. लोगों से किसी भी काम के लिए दफ्तर नहीं पहुंचने की अपील की गई है. - रिंग रोड पर पानी आने के बाद कश्मीरी गेट जाने वाले रास्ते को दिल्ली पुलिस ने बंद कर दिया है. बुराड़ी-अलीपुर से आने ट्रैफिक को तिमारपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है. - गुरुवार सुबह 8 बजे तक यमुना नदी का जलस्तर 208.48 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है. खतरे के निशान से 3 मीटर 15 सेंटीमीटर ऊपर पानी पहुंच गया है. - केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने इसे एक्सट्रीम सिचुएशन करार दिया है. हर गुजरते घंटे के साथ स्थिति बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस ने बाढ़ संभावित इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक भी बुलाई है.
यमुना में पानी कहां से आता है?
- यमुना पर दो प्रमुख बैराज हैं- देहरादून में डाकपत्थर और दिल्ली के अपस्ट्रीम में यमुनानगर में हथिनीकुंड. नदी पर कोई बांध नहीं हैं. इसलिए अधिकांश मानसून की बारिश अप्रयुक्त रहती है, जिसके कारण मौसम के दौरान बाढ़ आ जाती है. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार सुबह 11 बजे 203.14 मीटर से बढ़कर सोमवार शाम 5 बजे 205.4 मीटर हो गया. - यमुना का पानी 18 घंटे पहले खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया है. यमुना का जल स्तर और बढ़ने की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. दिल्ली के अन्य हिस्सों में बाढ़ को रोकने के लिए निचले इलाकों में तटबंध बनाए जा रहे हैं.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







