
‘मौत को छूकर टक से वापस…’, इन 5 किस्मत वालों ने जब यमराज को दिया चकमा!
AajTak
Miracles in Road Accidents: सड़क हादसे दुनिया भर में बढ़ रहे हैं. इसमें बड़ी तादाद में लोग अपनी जान गंवाते हैं. लेकिन कई लोग इतने किस्मत वाले भी होते हैं, जिनका ये हादसे भी कुछ बिगाड़ नहीं पाते. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय... ये कहावत कई बार दुनिया ने सच होते देखी है. हम आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे सड़क हादसों के वीडियो देखते हैं, जिनमें लोग मौत के मुंह से बाहर निकलते देखे गए हैं. इन किस्मत वालों में कोई दो वाहनों की टक्कर के बाद भी जिंदा बच गया, तो कोई बस के नीचे आकर भी बच निकलने में कामियाब रहा. आज हम ऐसे ही पांच हादसों के बारे में जानने वाले हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं.
बस के नीचे आकर भी जिंदा बचा शख्स
मुंबई के पवई में हुए इस सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. यहां एक शख्स बस के नीचे आकर भी जीवित बच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सड़क पार कर रहा था. तभी आगे से बस आ गई, तब भी ड्राइवर ने बस चलाना जारी रखा और ये शख्स उसके नीचे आ गया. इसके बाद बस उसके ऊपर से निकल गई. थोड़ी देर में जब बस आगे निकल जाती है, तब लोग शख्स को उसके नीचे लेटा हुआ पाते हैं. उसे इसमें किसी तरह की चोट नहीं आई.
What a miraculous escape! The accident took place just outside Everest Heights building near LakeHomes. @ChandivaliCCWA @aapchandivali @Vicinia_Society @Bjp4ward157 @poonam_mahajan @OfficeofPoonamM @ChandivaliNYC @avartanpowai @pbwadurgapujo @PowaiResidents @RahejaVihar pic.twitter.com/Xzcg6pd8BH
चलती बाइक पर बैठा रहा बच्चा
ये वीडियो बेंगलुरू का है. इसमें एक पांच साल का बच्चा बिना किसी खंरोच के सड़क हादसे का सामना करता है. उसके माता-पिता चलती बाइक से गिर जाते हैं, जबकि वो बैठा रहता है. ये वीडियो बेंगलुरू पुलिस ने शेयर किया था. इसमें देखा जा सकता है कि बच्चा कई सेकंड तक अकेला ही चलती बाइक पर बैठा रहा. हादसा हाईवे पर हुआ था. उस वक्त बाइक की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी. बाद में बाइक सड़क किनारे लगी झाड़ियों से टकरा जाती है. फिर कुछ लोग आकर बच्चे को देखते हैं, तो वह एकदम सुरक्षित मिलता है.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.











