
'मोहब्बतें' के लिए लीड एक्टर से न्यूकमर बने थे जुगल हंसराज, बोले- फिर से रिलीज हो फिल्म
AajTak
मोहब्बतें की शूटिंग के अपने अनुभव को याद करते हुए जुगल कहते हैं
एक्टर जुगल हंसराज ने हाल ही में अपने बॉलीवुड सफर, शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव और मोहब्बतें की 25वीं एनिवर्सरी पर बड़े पर्दे पर लौटने के बारे में बात की. वो हाल ही में नादानियां फिल्म में इब्राहिम अली खान के पिता के रोल में दिखे थे. आजतक से बातचीत में जुगल ने बताया कि वो इस बात से कितना हैरान होते हैं कि उनके काम को आइकॉनिक माना जाता है. उन्हें आज भी मासूम, मोहब्बतें और बाकी फिल्मों-गानों के लिए याद किया जाता है.
आज भी आइकॉनिक हैं फिल्में
जुगल बोले कि "मुझे नहीं पता कि मासूम के अलावा मेरी कौन सी फिल्म समय की कसौटी पर खरी उतरती. मैं गानों के मामले में भाग्यशाली रहा हूं. लोग अभी भी मेरे गाने याद करते हैं, लेकिन उन फिल्मों के मामले में जो काफी पुरानी हो चुकी हैं, मुझे लगता है कि मासूम ही एकमात्र ऐसी फिल्म है. फिर, जाहिर है, मोहब्बतें है- मुझे अभी भी इसके लिए बहुत पहचाना जाता है. ये एक बहुत ही रेप्यूटेटेड फिल्म है, इसलिए ये निश्चित रूप से लोगों से जहन में बनी हुई है.''
मोहब्बतें के लिए बने न्यूकमर
मोहब्बतें की शूटिंग के अपने अनुभव को याद करते हुए जुगल कहते हैं "ये एक लंबा सफर था. जब मुझे फिल्म के लिए साइन किया गया, तब तक मैं लीड एक्टर के तौर पर तीन या चार फिल्में कर चुका था. लेकिन मुझसे कहा गया कि 'अब खुद को एक न्यूकमर समझो. कोई और फिल्म साइन मत करो और पूरी तरह से इस पर ध्यान दो, जैसे कि ये तुम्हारी पहली फिल्म हो. क्योंकि ये यशराज फिल्म्स के साथ एक बड़ा ब्रेक था, इसलिए मैं भी सहमत हो गया. हमने छह महीने तक एक्टिंग वर्कशॉप, डांस ट्रेनिंग और बोलचाल की प्रैक्टिस की. ये सीखने का एक शानदार अनुभव था. फिल्म की शूटिंग में ही लगभग 100-130 दिन लग गए, और मैं उनमें से 80-90 दिनों तक सेट पर रहा. मेरी सबसे पसंदीदा याद यश चोपड़ा की फिल्म का हिस्सा बनना और हर दिन उन्हें सेट पर देखना था. ये वाकई खास था.''
शाहरुख ने सिखाया टीम-स्पिरिट

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











