
मोनालिसा से मिलने पहुंचीं भारती सिंह, कहा कुछ ऐसा कि छूटी हंसी, PHOTOS
AajTak
हाल ही में मोनालिसा की मुलाकात टीवी की दुनिया की ही एक और चहेती स्टार से हुई. उन्होंनी भारती सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आईं.
एक्ट्रेस मोनालिसा टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं और देशभर के लोगों की चहेती हैं. एक्ट्रेस ने पिछले 2 दशकों से अपनी बोल्डनेस से तो सभी को इंप्रेस किया ही है साथ ही अपने लविंग नेचर की वजह से भी वे फैन्स की चहेती रही हैं. हाल ही में मोनालिसा की मुलाकात टीवी की दुनिया की ही एक और चहेती स्टार से हुई. उन्होंनी भारती सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आईं. मोनालिसा ने भारती संग अपनी इस स्वीट मुलाकात की फोटोज भी शेयर की हैं.More Related News













