
'मैरी कॉम' में प्रियंका की जगह कोई मणिपुरी एक्ट्रेस क्यों नहीं? एक्ट्रेस ने उठाए सवाल
AajTak
मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली एक्ट्रेस लिन लैशराम ने कहा कि 2014 में फिल्म की कास्टिंग के दौरान भेदभाव किया गया. एक इंटरव्यू में लिन ने इस पर टिप्पणी की है. लिन ने कहा कि फिल्म में प्रियंका ने बहुत मेहनत की है पर किसी नॉर्थ-ईस्ट या कहें मणिपुरी लड़की को भी चुना जा सकता था तो हमारा प्रतिनिधित्व कर सकती थी.
साल 2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मैरी कॉम याद है ना. यह फिल्म बॉक्सिंग चैंपियन और आठ बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकीं वर्ल्ड फेमस मैरी कॉम पर आधारित थी. फिल्म में प्रियंका ने मैरी का किरदार निभाया. उनके लुक्स से लेकर उनके बोलने के लहजे में, मणिपुर की झलक दिखाई गई. अब फिल्म में प्रियंका को मैरी कॉम के रोल के लिए कास्ट किए जाने पर मॉडल-एक्टर लिन लैशराम ने बड़ी बात कह दी है. मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली एक्ट्रेस लिन लैशराम ने कहा कि 2014 में फिल्म की कास्टिंग के दौरान भेदभाव किया गया. एक इंटरव्यू में लिन ने इस पर टिप्पणी की है. लिन ने कहा कि फिल्म में प्रियंका ने बहुत मेहनत की है पर किसी नॉर्थ-ईस्ट या कहें मणिपुरी लड़की को भी चुना जा सकता था तो हमारा प्रतिनिधित्व कर सकती थी. मालूम हो लिन ने फिल्म में प्रियंका की दोस्त बेम बेम की भूमिका निभाई थी.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












