
मैरिड कपल ने 58 घंटे तक एक-दूसरे को Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब ले लिया तलाक
AajTak
सोशल मीडिया पर एक चर्चित कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था
सोशल मीडिया पर एक चर्चित कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन अब यह जोड़ी अलग हो चुकी है.
12 साल बाद टूटी जोड़ी, लेकिन रिकॉर्ड पर गर्व बीबीसी साउंड्स के 'विटनेस हिस्ट्री' पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एक्काचाई ने इस ब्रेकअप की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपनी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल बताया. मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं. यह जीवन में एक बार का अनुभव था. हमने लंबा समय साथ बिताया और मैं उन खूबसूरत पलों को याद रखना चाहता हूं.
एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 12 साल पहले 58 घंटे 35 मिनट तक लगातार किस कर दुनिया को हैरान कर दिया था.थाईलैंड के एक कपल ने 2013 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था, लेकिन अब उनकी राहें जुदा हो गई हैं.
बाथरूम ब्रेक में भी नहीं छूटा एक-दूजे का साथ! इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए कपल को कड़े नियमों का सामना करना पड़ा. बाथरूम ब्रेक के दौरान भी उन्हें किस जारी रखना पड़ा. अपने अनुभव के बारे में बताते हैं कि हमने खुद को जगाए रखने के लिए एक-दूसरे के सिर पर थपथपाया. हम मूर्तियों की तरह सीधे खड़े रहे और पानी भी एक-दूसरे के मुंह के जरिए ट्रांसफर किया.
पहले भी बना चुके थे वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2011 में भी इसी कपल ने 46 घंटे 24 मिनट तक लगातार किस कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन दो साल बाद 2013 में इसे खुद ही तोड़कर नया इतिहास रच दिया.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.










