
'मैं कार में था और उसमें आग लग गई', इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप का कैसे हुआ था एक्सीडेंट? बोले- उस रात...
AajTak
इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन मई के महीने में सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उनका कई महीनों तक इलाज चला. अभी भी वो रिकवर कर रहे हैं. अब उन्होंने बताया कि आखिर एक्सीडेंट हुआ कैसे था?
'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन के लिए साल 2025 काफी मुश्किल रहा. मई महीने में उनका भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उनका लंबा इलाज चला. अब पवनदीप ने बताया है कि उस हादसे की रात आखिर क्या हुआ था. सिंगर ने ये भी बताया कि एक्सीडेंट के बाद से जिंदगी को देखने का उनका नजरिया बदल गया है.
कैसे हुआ था पवनदीप का कार एक्सीडेंट?
एक्सीडेंट के महीनों बाद सलीम-सुलेमान के पॉडकास्ट में पवनदीप ने अपने दिल की बातें साझा कीं. एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे शो मिला था. हम पहले शो के लिए दिन में निकलने वाले थे, लेकिन फिर हम शाम में निकले...हमने सोचा कि सुबह तक पहुंच जाएंगे. उस वक्त रात के करीब 3 बजे थे. मैं नींद में था. जब तक मैं उठा तो एक्सीडेंट हो चुका था.
'ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी और उसने नींद में रोड पर खड़े एक ट्रक में गाड़ी मार दी. मैं कार में बैठा हुआ था. गाड़ी का दरवाजा खुल नहीं रहा था और सिर्फ मेरा एक ही हाथ काम कर रहा था. मैंने लोगों से मदद मांगी और मुझे कार से बाहर निकालने को कहा. शुरुआत में कोई भी हमारी मदद नहीं कर रहा था. फिर वहां पुलिस आई.'
'कार ने तबतक अचानक आग पकड़ ली और उस वक्त मैं गाड़ी में ही था. फिर उनमें से किसी ने मुझे बाहर खींचा. मुझे नहीं पता कि मैं कितने लंबे वक्त तक गाड़ी में थे. लेकिन जब मैं होश में आया तो मैं कार से बाहर था. मुझे फिर हॉस्पिटल ले जाया गया. मेरे दोनों हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई थीं. मैंने घर फोन करके अपने परिवार को बुलाया. मैं चाहता था कि जल्द से जल्द मेरा इलाज हो जाए. हालांकि. अब मैं बेहतर हूं.'
कई महीनों तक बेड रेस्ट पर थे पवनदीप

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











