
मैंने नहीं लिखी 'पाताल लोक' की कहानी, बोले एक्टर अभिषेक बनर्जी, मिल रहा गलत क्रेडिट
AajTak
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी को इन दिनों काफी लोगों से उनके ऐसे काम के लिए वाहवाही मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं. उन्हें पाताल लोक सीजन 2 की को-राइटिंग करने का क्रेडिट मिल रहा है. अब अभिषेक ने मिल रही वाहवाही पर अपनी सफाई दी है.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी को हर कोई जानता है. फिल्म 'स्त्री' और 'पाताल लोक' सीरीज से लोगों का प्यार लुटा चुके अभिषेक इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्हें एक ऐसे काम के लिए क्रेडिट मिल रहा है जिसे देखकर वो चौंक गए हैं. उन्हें सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन के लिए फैंस की तरफ से वाहवाही मिल रही है.
अभिषेक को मिली वाहवाही, क्या लोगों को हुआ भ्रम?
दरअसल, 'पाताल लोक' सीरीज के को-राइटर का जब नाम देखा जाता है तो उसमें अभिषेक बनर्जी का नाम लिखा है. कई फैंस को ये नाम देखकर ऐसा लगने लगता है कि इस सीरीज की राइटिंग एक्टर अभिषेक बनर्जी ने की है. इससे पहले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने सीरीज के पहले सीजन में 'हथौड़ा त्यागी' का किरदार निभाया था.
अब सभी को यही लग रहा था कि इस सीजन अभिषेक बतौर राइटर शो का हिस्सा बने. मगर हकीकत कुछ और है. फिल्म इंडस्ट्री में दो नाम एक से होने की वजह से ये भ्रम फैल गया है कि एक्टर अभिषेक बनर्जी ने 'पाताल लोक' के दूसरा सीजन की को-राइटिंग की है जो सच नहीं है.
अब एक्टर अभिषेक बनर्जी ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा- बॉलीवुड में इस समय दो अभिषेक बनर्जी हैं, एक जो लिखता है और दूसरा जो एक्टिंग करता है. अभी से हम इन दोनों को अलग-अलग ही रखते हैं, एक नहीं मानते हैं. और कृप्या करके आप राइटर अभिषेक को इसका क्रेडिट दीजिए, ये उन्होंने कमाया है.
'राइटर अभिषेक अलग है, एक्टर अभिषेक अलग है'













