
'मैंने दिल्ली को बनते-बदलते देखा है, तब औरतें...', चलता-फिरता इतिहास हैं 80 साल के 'ऑटो वाले अंकल'
AajTak
साल 2025 में अपने 80वें बरस में प्रवेश कर चुके ऑटो ड्राइवर राम प्रकाश अभी भी ऑटो चलाकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं. उनसे बात करो तो एक ऐसी दिल्ली की तस्वीर बनती है जो ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों की याद दिलाती है. गीता कॉलोनी की रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाले राम प्रकाश ने अपनी साठ साल की ड्राइविंग का अनुभव aajtak.in से साझा किया.
कई बार कुछ लोग चलता-फिरता इतिहास होते हैं. 80 की उम्र में दिल्ली में ऑटो चला रहे राम प्रकाश से मिलकर कुछ ऐसा ही अहसास होगा. आजादी से ठीक दो साल पहले साल 1945 में जन्मे राम प्रकाश ने आजादी के बाद दिल्ली की बनती-बिगड़ती तमाम सरकारें तो देखी ही हैं. इसके अलावा उन्होंने रात की अंधेरी सड़कों पर होने वाले हादसे, दिन की रोशनी में चमकते उम्मीद के दीये भी देखे हैं. वो समय जब दिल्ली के घरों में लिपाई होती थी, पुलिस बूथ, ट्रैफिक और मेट्रो जैसी चीजें नहीं हुआ करती थीं. तब की दिल्ली में रात और दिन इतने शोर भरे नहीं थे. टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं थी और लोग भी इतने मॉडर्न नहीं थे.आइए उनसे जानते हैं उस दौर की कहानी, उन्हीं की जुबानी.
तब औरतें नहीं आती थीं नजर 60 साल पहले दिल्ली का माहौल ही अलग था. यहां रात के आठ बजे औरतें सड़कों पर नजर नहीं आती थीं. न इतनी कंपनियां थीं जहां लड़कियां नौकरी करें. वीआईपी एरिया जैसे साउथ दिल्ली या रेलवे स्टेशन पर अगर एकाध अकेली महिला दिखी भी तो उसको सेफ पहुंचाना टैक्सी ड्राइवर की जिम्मेदारी होती थी. तब ड्राइवर का पेशा बहुत ईमानदारी वाला माना जाता था. मैं तब के ड्राइवरों को नशा करते नहीं देखता था.
कहां से आकर दिल्ली में बसे राम प्रकाश कहते हैं कि जब हिन्दुस्तान-पाकिस्तान बना, मैं दो साल का था. मेरा परिवार पाकिस्तान में लाहौर के पास रहता था. मेरे पापा बताया करते थे कि कैसे वो अपनी खाने-पीने की दुकान और घर में ताला लगाकर हिन्दुस्तान आए और फिर कभी दोबारा वहां नहीं जा सके. यहां आकर पहले पहाड़गंज में झुग्गी झोपडी में रहे. पेट पालने के लिए कभी दूसरों की खेती की तो कभी मजदूरी की, बहुत मुफलिसी में मुझे और मेरे दो भाईयों को पाला.उस समय के प्रधानमंत्री ने फिर 900 रुपये में गीता कॉलोनी में मकान दिया. तब ये रकम भी बहुत भारी थी हमारे परिवार के लिए. मेरे पिता ने तीन किस्तों में ये पैसा दिया था. गीता कॉलोनी में आकर भैंसें पाली और डेयरी की. हम गीता कॉलोनी ही में 65 साल से जिस घर में रह रहे हैं. वहां कभी गोबर से पोता जाता था.
बचपन का किस्सा बताने के बाद राम प्रकाश आगे कहते हैं कि मैंने तो जब होश संभाला तो हिन्दुस्तान ही देखा. मेरे पिता ने बहुत संघर्ष देखे थे. उन्होंने मुश्किलों से 9000 रुपये का सवारी रिक्शा लिया था, पिता जी ने किसी से फाइनेंस कराके रिक्शा लिया था. ये पिता जी ने तो नहीं चलाया, पर मेरे दो बड़े भाई चलाते थे. मैं आज भी सोचता हूं तो लगता है कि मैंने इतना संघर्ष नहीं देखा. मेरे सामने तो बस एक बार 1984 के दंगे हुए थे. जब लोग हमारे सामने दुकानें लूट रहे थे. एक विशेष संप्रदाय वालों को लोग बहुत मार रहे थे. उस दौर में मैंने भी करीब एक महीने काम नहीं किया.
बड़े-बड़े अमीरों के पास ही कार होती थी खैर, जब मैंने दसवीं पास कर ली थी तो मैं भी गाड़ी चलाने लगा था. उस दौर की दिल्ली के बारे में वो हंसकर कहते हैं कि तब तो शरम आती थी दिल्ली को कैपिटल कहने में. तब ये एक छोटा-सा शहर लगता था. हमारे जमाने में सवारियों के लिए लंबरेटा टाइप हैवी गाड़ी ही होती थी, जिसमें माल भी लोड करते थे और सवारी भी बैठती थी. वो मैंने नौ साल चलाई, फिर वेस्पा गाड़ी आ गई, आगे इंजन वाली, फिर पीछे इंजन की गाड़ियां आईं, फिर सीएनजी और अब इलेक्ट्रिक गाडियां तक आ गईं. उस जमाने में तो हम पेट्रोल की गाड़ी चलाते थे, तब ट्रैफिक नहीं होता था. चार-पांच रुपये के पेट्रोल में पूरा दिन चलती थी. तब सड़कों पर कारें भी इतनी नहीं थीं. बस, बड़े-बड़े अमीरों के पास ही कार होती थी.
ट्रैफिक के बारे में वो बताते हैं कि तब तो हम लोग लाल बत्ती पर खड़े होते थे, कोई ट्रैफिक या जाम जैसी चीजें होती ही नहीं थी. यहां के कुतुब मीनार, इंडिया गेट या लाल किला जैसी जगहों पर भी इक्का दुक्का लोग दिखते थे.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.







