
मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस
AajTak
शादी की तरह मेहंदी के फंक्शन में भी शिबानी दांडेकर का लुक सुपर स्टनिंग है. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में मल्टी कलर का बोहो लुक से इंस्पायर लहंगा चोली पहना है.
न्यूली मैरिड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर एक दूसरे संग शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज कर चुके हैं. दोनों अपनी मैरिड लाइफ के हर पल को एक दूसरे संग यादगार बना रहे हैं और साथ ही अपने वेडिंग फंक्शन के फोटोज भी फैंस संग शेयर कर रहे हैं. अपनी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज शेयर करने के बाद नई नवेली दुल्हन शिबानी दांडेकर ने अपने मेहंदी फंक्शन की शानदार तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं.
शादी की तरह मेहंदी के फंक्शन में भी शिबानी दांडेकर का लुक सुपर स्टनिंग है. एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में मल्टी कलर का बोहो लुक से इंस्पायर लहंगा चोली पहना है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ ऑक्सीडाइज झुमकियां कैरी की हैं, जो उनके लुक को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं.













