
मेरे डांस स्टेप की ट्रोलिंग से खुश हूं, पहले से ज्यादा मिल रहा है काम, बोले वीर पहाड़िया
AajTak
Sky Force: 'स्काई फोर्स' के एक्टर वीर पहाड़िया को फिल्म में एक डांस स्टेप की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे ट्रोलिंग से फायदा ही हुआ है इसलिए मुझे और ट्रोल करो.
बॉलीवुड में 'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया पहली फिल्म से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. खासकर फिल्म में उनका 'हुक स्टेप' डांस लोगों को बेहद पसंद आया. वहीं कई लोगों ने उनके इस डांस के लिए उन्हें ट्रोल भी किया. हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा कि एक एक्टर के लिए ट्रोलिंग अच्छी होती है. ट्रोलिंग ने उन्हें और पॉपुलर बना दिया है.
ट्रोलिंग से मिलता है फायदा
एक्टर वीर कहते हैं, 'मैं ट्रोलिंग को काफी एंजॉय कर रहा हूं. जिस एक्टर का मीम्स बनता है वो तो और पॉपुलर हो जाता है. मुझे ट्रोलिंग अच्छी लग रही है. ट्रोलिंग से एक्टर के काम को और पॉपुलैरिटी मिल जाती है. इससे और फायदा ही होता है. इसकी वजह से मेरी इतनी इंगेजमेंट बढ़ गई है कि मुझे अब काम भी ज्यादा मिल रहा है. मैं दो शादी में परफॉर्म करके आ चुका हूं. दुल्हन के साथ मैंने लंगड़ी वाली स्टेप की है.
पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
वीर पहाड़िया ने एक शादी में दूल्हे से मजाक में कहा था 'यह मेरा पांचवा राउंड है. अगर मैं दो और करुंगा तो दुल्हन मेरी होगी. उन्होंने कहां ट्रोलिंग से मेरी पहचान बढ़ी है. जो होता है अच्छे के लिए होता है. जो ट्रोल करने वाले हैं उनसे में रिक्वेस्ट करूंगा कि वो मुझे और ट्रोल करें. एक्टर वीर पहाड़िया बड़े बिजनेसमैन के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती है.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स' 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी है. फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









