
मुनीर पर आई बात तो अपने यौन अपराधियों को पाकिस्तान बुलाने पर राजी हुए शहबाज, ब्रिटेन से की ये डील
AajTak
पाकिस्तान ने ब्रिटेन को ग्रूमिंग गैंग के दोषियों को वापस लेने की पेशकश की है, बशर्ते ब्रिटेन दो प्रमुख राजनीतिक विरोधियों को पाकिस्तान सौंपे. पाकिस्तान यौन दोषियों के वापस लेने के बदले में आसिम मुनीर के आलोचकों को पाकिस्तान वापस चाहता है ताकि उन्हें जेल में डाल सके.
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार देश भर में अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर के विरोधियों का दमन तो कर ही रही है, साथ ही विदेशों में रह रहे आलोचकों को भी चैन से नहीं रहने दे रही. क्विड-प्रो-क्वो (लेन-देन के बदले लेन-देन) की चाल चलते हुए पाकिस्तान ने कथित तौर पर ब्रिटेन को यह प्रस्ताव दिया है कि वो ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के दोषी सेक्स अपराधियों को स्वीकार कर लेगा, लेकिन इसके बदले ब्रिटेन को पाकिस्तान के कुछ राजनीतिक विद्रोहियों को सौंपना होगा.
रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा है कि वो कारी अब्दुल रऊफ और आदिल खान जैसे 'पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग' के दोषी सदस्यों को वापस लेने को तैयार है, बशर्ते ब्रिटेन दो हाई-प्रोफाइल एंटी-आसिम मुनीर राजनीतिक विरोधियों को पाकिस्तान को सौंप दे. इन दो लोगों के नाम हैं- शहजाद अकबर (पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक) और आदिल राजा (पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी जो कि आसिम मुनीर के खिलाफ व्हिसलब्लोअर बन गए).
अमेरिका-स्थित स्वतंत्र मीडिया Drop Site News ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है. शहजाद अकबर और आदिल राजा अप्रैल 2022 से यूके में निर्वासन में रह रहे हैं. दोनों ही आसिम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना और पीएम शहबाज शरीफ की हाइब्रिड सरकार के कड़े आलोचक हैं.
ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग वो नेटवर्क थे जिनमें मुख्यतः पाकिस्तानी पुरुष शामिल थे. ये पुरुष मुख्य रूप से श्वेत नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाते थे. पहले उन्हें ग्रुम किया जाता था और फिर उनका सामूहिक बलात्कार किया जाता था. इस दौरान उन्हें धमकी दी जाती थी और अलग-अलग पुरुषों के साथ उन्हें संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था. इस सेक्स रैकेट की भयावहता ने दुनिया को झकझोर दिया था. ग्रुमिंग गैंग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक लड़की के साथ रात में 30-40 पुरुषों ने रेप किया था.
यह रिपोर्ट उस बैठक के कुछ दिनों बाद सामने आई, जिसमें पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ब्रिटेन की हाई कमिश्नर जेन मैरियट से मुलाकात की. इस मुलाकात से कुछ हफ्तों पहले जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की सेहत को लेकर कई अफवाहें सामने आईं जिसके बाद शहबाज सरकार ने 'फेक न्यूज' से सख्ती से निपटने की बात कही थी.
यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की सरकार लंबे समय से रोचडेल ग्रूमिंग गैंग के दोषियों- कारी अब्दुल रऊफ और आदिल खान को पाकिस्तान भेजने का दबाव बना रही है.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव फिर से बढ़ रहा है. ईरान ने नई मिसाइल ड्रिल्स के साथ अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और खतरनाक होता जा रहा है. साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमांत विवाद और भारत-इंडोनेशिया के सैन्य अभ्यास की भी जानकारी मिलती है. यह विस्तृत रिपोर्ट सामरिक और युद्ध की जटिल परिस्थितियों को समेटे हुए है.

अमेरिका लगतार वेनेजुएला के पास अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. कैरिबियन सी में युद्धपोतों की तैनाती के साथ-साथ प्यूर्टो रिको में लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है. साथ ही इस इलाके में अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका कभी भी वेनेजुएला पर हमला कर सकता है.

कराची की निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर विवाह के बाद भारत लाकर सीमा पर छोड़ देने और दूसरी शादी की कोशिश का आरोप लगाया है. भावुक अपील में उन्होंने पीएम मोदी से न्याय की मांग की. मामला भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सामाजिक और कानूनी संस्थाओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जबकि पंचायतों ने विक्रम को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भले ही नोबेल शांति पुरस्कार ना मिला हो, लेकिन उन्हें फीफा पीस अवॉर्ड मिल गया है. ट्रंप को ये सम्मान वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में आयोजित समारोह में गोल्ड ट्रॉफी और पदक के साथ दिया गया. ट्रंप ने कहा कि वास्तव में ये अवॉर्ड मेरे जीवन का एक महान सम्मान है. देखें यूएश टॉप-10.

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर एक लीक हुई फोन कॉल में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका के प्रति सावधान रहने को कहा है और कहा कि अमेरिका आपके और हमारे साथ खेल खेल रहा है. इसी दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भी बताया कि अमेरिका इलाकों के मामलों में यूक्रेन को धोखा दे सकता है.








