
पुतिन से दोस्ती की राह पर राष्ट्रपति ट्रंप? अब रूस को दुश्मन नहीं मानेगा अमेरिका... जानें फैसले पर क्या बोला क्रेमलिन
AajTak
2014 में क्रीमिया को रूस में मिलाने और 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका लगातार रूस को बड़ा खतरा मानता रहा है. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने नई नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजी में इसके उलट रुख अपनाया है. रूस ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक पहल करार दिया है.
यूक्रेन पर रूस का अटैक अब भी जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्रेमलिन को अब खतरा मानने से इनकार कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका की नई नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजी जारी की है. इसमें अप्रत्याशित रूप से बड़ा बदलाव किया गया है. नई नीति के तहत अमेरिका अब रूस को प्रत्यक्ष खतरा (Direct Threat) नहीं मानेगा और उसके साथ सहयोग करेगा.
वहीं रूस ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक पहल करार दिया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोव ने राज्य टेलीविजन को बताया कि जो बदलाव हम देख रहे हैं, वे कई मायनों में हमारी दृष्टि के अनुरूप हैं. यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रति नरमी दिखा रहे हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रंप खुलकर पुतिन की तारीफ कर चुके हैं.
ओबामा और बाइडेन प्रशासन की नीति के उलट फैसला
ट्रंप प्रशासन का यह फैसला पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और बाइडेन प्रशासन की नीतियों से बिल्कुल उलट नजर आ रहा है. 2014 में क्रीमिया को रूस में मिलाने और 2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से अमेरिका लगातार रूस को बड़ा खतरा मानता रहा है. इसके बाद से अमेरिका रूस को हमेशा एक आक्रामक और वैश्विक व्यवस्था को बिगाड़ने वाला देश बताता रहा है. लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी नई रणनीति फ्लेक्सिबल रियलिज्म के सिद्धांत पर आधारित है.
इसमें साफ कहा गया है कि अमेरिका अब रूस के साथ दुश्मनी बढ़ाने के बजाय स्ट्रेटजिट स्टेबिलिटी बहाल करना चाहता है. इसमें मोनरो सिद्धांत को फिर से लागू करने का सुझाव दिया गया है, जो पश्चिमी गोलार्ध को अमेरिका के प्रभाव क्षेत्र के रूप में मानता है. इसके अलावा, रणनीति में यूरोप पर चेतावनी दी गई है कि वह सभ्यता के विनाश का सामना कर रहा है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत करना अमेरिका की प्राथमिकता है और वॉशिंगटन का लक्ष्य रूस के साथ रणनीतिक स्थिरता स्थापित करना है.
'ट्रंप की रणनीति और रूस की सोच में मेल'

ईरान और इजराइल के बीच तनाव फिर से बढ़ रहा है. ईरान ने नई मिसाइल ड्रिल्स के साथ अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और खतरनाक होता जा रहा है. साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमांत विवाद और भारत-इंडोनेशिया के सैन्य अभ्यास की भी जानकारी मिलती है. यह विस्तृत रिपोर्ट सामरिक और युद्ध की जटिल परिस्थितियों को समेटे हुए है.

अमेरिका लगतार वेनेजुएला के पास अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. कैरिबियन सी में युद्धपोतों की तैनाती के साथ-साथ प्यूर्टो रिको में लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है. साथ ही इस इलाके में अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका कभी भी वेनेजुएला पर हमला कर सकता है.

कराची की निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर विवाह के बाद भारत लाकर सीमा पर छोड़ देने और दूसरी शादी की कोशिश का आरोप लगाया है. भावुक अपील में उन्होंने पीएम मोदी से न्याय की मांग की. मामला भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सामाजिक और कानूनी संस्थाओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जबकि पंचायतों ने विक्रम को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भले ही नोबेल शांति पुरस्कार ना मिला हो, लेकिन उन्हें फीफा पीस अवॉर्ड मिल गया है. ट्रंप को ये सम्मान वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में आयोजित समारोह में गोल्ड ट्रॉफी और पदक के साथ दिया गया. ट्रंप ने कहा कि वास्तव में ये अवॉर्ड मेरे जीवन का एक महान सम्मान है. देखें यूएश टॉप-10.

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर एक लीक हुई फोन कॉल में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका के प्रति सावधान रहने को कहा है और कहा कि अमेरिका आपके और हमारे साथ खेल खेल रहा है. इसी दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भी बताया कि अमेरिका इलाकों के मामलों में यूक्रेन को धोखा दे सकता है.








