
'पत्नी उषा और बच्चों को भारत भेजो', ट्रंप के उपराष्ट्रपति ने क्या कहा कि मचा हंगामा
AajTak
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के प्रवासन संबंधी विवादित बयान ने देश में तीखी प्रतिक्रियाएं और बहस छेड़ दी है. उन्होंने प्रवासन को अमेरिकी ड्रीम की चोरी बताया, जिससे आलोचक उन्हें विदेशी-विरोधी और पाखंडी करार दे रहे हैं. वेंस की पत्नी उषा वेंस के भारतीय मूल होने के कारण भी विवाद बढ़ा है और लोग कह रहे हैं कि वेंस को अपनी पत्नी और बच्चों को भारत वापस भेज देना चाहिए.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक बयान से अमेरिका में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा है कि 'अमेरिका में बड़ी संख्या में होने वाला प्रवासन अमेरिकी ड्रीम की चोरी है'. आलोचकों ने जेडी वेस की इस टिप्पणी को पाखंडी और विदेशी-विरोधी (जेनोफोबिक) बताया है. कई लोगों ने वेंस को टार्गेट करते हुए यह भी कहा है कि उनकी पत्नी उषा वेंस, भारतीय मूल के प्रवासियों की बेटी हैं. कुछ लोग अमेरिकी उपराष्ट्रपति पर व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें 'उषा को वापस भारत भेज देना चाहिए.'
वेंस ने 'अमेरिकी ड्रीम' की चोरी पर टिप्पणी सोशल मीडिया एक्स पर किए गए एक पोस्ट में की. उन्होंने दावा किया कि बड़े पैमाने पर प्रवासन अमेरिकी कामगारों से अवसर छीन लेता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रवासियों से अमेरिका को होने वाले फायदों पर जो स्टडी होती है वो फंडेड हैं. उनका कहना है कि ऐसी स्टडीज को वही लोग फंड देते हैं जो प्रवासियों के अमेरिका आने से मुनाफा कमाते रहे हैं.
जेडी वेंस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखक और राजनीतिक विश्लेषक वजाहत अली ने लिखा, 'तो फिर आपको उषा, उनके भारतीय परिवार और अपने मिश्रित नस्ल के बच्चों को भी वापस भारत भेजना पड़ेगा.'
वेंस के इमिग्रेशन संबंधी बयानों से उपजे विवाद की पृष्ठभूमि में एक और मुद्दा है- उनके हालिया धार्मिक और सांस्कृतिक टिप्पणियां. न्यूयॉर्क पोस्ट पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि अमेरिकी अगर चाहते हैं कि उनका पड़ोसी भी उनकी जाति का हो, उनकी भाषा बोलता हो या फिर उसकी त्वचा का रंग भी उनसे मेल खाता हो तो यह मांग बिल्कुल स्वीकार्य है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी जेडी वेंस उन्हीं की भाषा और रणनीति को दोहराते हैं. उन्होंने पिछली बाइडन प्रशासन को 'विभाजन फैलाने वाली इमिग्रेशन व्यवस्था' के लिए जिम्मेदार ठहराया. जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप सरकार सभी अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगी, तो उन्होंने कहा था, 'हम जितने ज्यादा लोगों को हटा सकें, उतने हटाने की कोशिश करेंगे.'
विवाद तब और बढ़ गया जब पिछले महीने वेंस ने एक कार्यक्रम में यह कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पत्नी उनके साथ चर्च जाती हैं और वो एक दिन ईसाई धर्म अपना लेंगी. इस बयान को उषा की धार्मिक पहचान के प्रति असंवेदनशील माना गया. बाद में उन्होंने सफाई दी कि उषा 'कन्वर्ट करने की प्लानिंग नहीं कर रहीं'. वेंस ने कहा कि वो उषा के धर्म का सम्मान करते हैं.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव फिर से बढ़ रहा है. ईरान ने नई मिसाइल ड्रिल्स के साथ अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और खतरनाक होता जा रहा है. साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमांत विवाद और भारत-इंडोनेशिया के सैन्य अभ्यास की भी जानकारी मिलती है. यह विस्तृत रिपोर्ट सामरिक और युद्ध की जटिल परिस्थितियों को समेटे हुए है.

अमेरिका लगतार वेनेजुएला के पास अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. कैरिबियन सी में युद्धपोतों की तैनाती के साथ-साथ प्यूर्टो रिको में लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है. साथ ही इस इलाके में अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका कभी भी वेनेजुएला पर हमला कर सकता है.

कराची की निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर विवाह के बाद भारत लाकर सीमा पर छोड़ देने और दूसरी शादी की कोशिश का आरोप लगाया है. भावुक अपील में उन्होंने पीएम मोदी से न्याय की मांग की. मामला भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सामाजिक और कानूनी संस्थाओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जबकि पंचायतों ने विक्रम को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भले ही नोबेल शांति पुरस्कार ना मिला हो, लेकिन उन्हें फीफा पीस अवॉर्ड मिल गया है. ट्रंप को ये सम्मान वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में आयोजित समारोह में गोल्ड ट्रॉफी और पदक के साथ दिया गया. ट्रंप ने कहा कि वास्तव में ये अवॉर्ड मेरे जीवन का एक महान सम्मान है. देखें यूएश टॉप-10.

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर एक लीक हुई फोन कॉल में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अमेरिका के प्रति सावधान रहने को कहा है और कहा कि अमेरिका आपके और हमारे साथ खेल खेल रहा है. इसी दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भी बताया कि अमेरिका इलाकों के मामलों में यूक्रेन को धोखा दे सकता है.








