
मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा, तो अजय राय ने अदालत की चौखट पर सिर टेका
AajTak
वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कानून के मंदिर यानी कोर्ट रूम की चौखट पर सर रखकर शुक्रिया अदा किया.
अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई. ऐसे में इस तस्वीर ऐसी भी आई जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पीड़ित परिवार ने न्यायपालिका में किस तरह भरोसा दिखाया और उसके फैसले पर संतोष जताया. बता दें कि उम्रकैद की सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कानून के मंदिर यानी कोर्ट रूम की चौखट पर सर रखकर शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. सोमवार को अदालत ने जैसे ही मुख्तार को दोषी करार दिया, उसकी बेचैनी बढ़ गई. उसके चेहरे पर तनाव देखने को मिला. टेंशन के चलते उसने अपना माथा पकड़ लिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी
बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक सोमवार को वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई गई. पेशी के दौरान दोषी करार होने के बाद मुख्तार अपने माथा पकड़ कर बैठ गया. टेंशन उसके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
32 साल बाद आया फैसला
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी शहर के चेतगंज में 3 अगस्त 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अवधेश राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था. करीब 32 साल पुराने इस हत्याकांड पर आज यानी सोमवार को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









