
मुकेश अंबानी का नया प्लान, लॉन्च हो सकता है Jio Smart TV, नए OS पर हो रहा काम
AajTak
Jio TV OS: रिलायंस कम बजट में स्मार्ट टीवी के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Jio TV OS डेवलप कर रही है, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड होगा. कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए घरेलू और छोटे मैन्युफैक्चर्र्स को टार्गेट कर रही है. कंपनी Jio की ब्राडिंग वाले एंट्री लेवल टीवी को भी लॉन्च कर सकती है.
Reliance जल्द ही एक नए सेगमेंट में एंट्री कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी अपने टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TV OS को टेस्ट कर रही है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम Google के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा, जिसका सीधा मुकाबला Samsung के Tizen OS और LG WebOS से होगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी गूगल के साथ अपनी पार्टनरशिप में Jio TV OS को टेस्ट कर रही है. इस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस डोमेस्टिक TV मैन्युफैक्चर्र्स को टार्गेट कर रहा है. खासकर छोटे प्लेयर्स को, जिनकी संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है.
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी के एक एक्जीक्यूटिव ने बताया है कि Jio TV OS एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म होगा, जो डेवलपर्स को स्मार्ट टीवी और दूसरे कनेक्टेड डिवाइसेस के लिए ऑप्टमाइज ऐप्स तैयार करने देगा. इससे प्लेटफॉर्म के लिए बेहतर ऐप इकोसिस्टम मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi यूजर्स को SIM एक्टिव रखनी है, तो अब इतने रुपये का करना होगा रिचार्ज
इसके अलावा Jio TV OS के लिए कंपनी कोई लाइसेंस फीस चार्ज नहीं करेगी (रिपोर्ट के मुताबिक). छोटे मैन्युफैक्चर्र्स इसकी वजह से Jio TV OS को आसानी से एडॉप्ट कर सकते हैं. इस कारण भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में कंपटीशन तेजी से बढ़ेगा.
एक अन्य एक्जीक्यूटिव ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया है कि लाइसेंस फीस नहीं होने की वजह से Jio TV OS तेजी से पॉपुलर होगा. उन्होंने कहा, 'सैमसंग और LG जैसे मैन्युफैक्चर्र्स के पास अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो इस OS पर नहीं आएंगे. रिलायंस घरेलू और छोटे ब्रांड्स के साथ एग्रीमेंट करना चाहता है.'

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










