मुंबई पुलिस से एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा- क्या मैं बाहर निकल सकता हूं? जवाब हुआ वायरल
ABP News
दरअसल मुंबई पुलिस इन दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जलवे बिखेर रहा है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. एक यूजर ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर पूछा “सर, मेरा नाम सनी है. क्या मैं बाहर जा सकता हूँ?' उसके ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने बड़े ही मजेदार अंदाज में शख्स के नाम का इस्तेमाल करते हुए उसे घर में रहने की सलाह दी.
मुंबई: लोग इन दिनों लॉकडाउन के चलते घरों में बंद हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. वहां भी लॉक़डाउन लगा हुआ है. ऐसे में एक बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ है. एक शख्स ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट की और फिर जो मुंबई पुलिस ने उसे जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल मुंबई पुलिस इन दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जलवे बिखेर रहा है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. एक यूजर ने मुंबई पुलिस से ट्विटर पर पूछा “सर, मेरा नाम सनी है. क्या मैं बाहर जा सकता हूँ?" उसके ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने बड़े ही मजेदार अंदाज में शख्स के नाम का इस्तेमाल करते हुए उसे घर में रहने की सलाह दी.More Related News