मुंबई: गल कंस्ट्रक्टर से तेल रिसाव के बाद बार्ज से तेल सुरक्षित बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर शुरू
ABP News
ताऊते तूफान के वक्त समुद्र में गल कंस्ट्रक्टर फस गया था जिसमें 137 लोग फसे थे जिन्हें नेवी और कोस्ट गार्ड की मदद से निकाला गया है. वहीं इसके बाद यह बार्ज वहीं फसा रह गया.
मुंबई: ताऊते तूफान के समय गल कंस्ट्रक्टर समुद्र में फस गया था जिसमें 137 लोग फसे थे जिन्हें नेवी समेत कोस्ट गार्ड ने बचा निकाला है. वहीं इसके बाद यह बार्ज वहीं फसा रह गया और 17 मई को अलीबाग से निकला. यह बार्ज पालघर के पास वडराइ बीच के नजदीक चट्टान से टकरा गया और फिर उंसमे से तेल का रिसाव होने लगा. एफकॉन ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि जैसे तेल रिसाव के बारे में पता चला वैसे ही बार्ज के अगले बगल आयल कंटेन्मेंट बूम लगा दिया गया जिससे रिसाव हुआ तेल उसी के भीतर रहे नाकि समुद्र में फैले. वहीं अगर यह तेल समुद्र में नहीं फैलेगा तो पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होगा और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.More Related News
