
मुंबई क्राइम ब्रांच ने नेवी ऑफिसर को किया गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से लोगों को दक्षिण कोरिया भेजने का है आरोप
AajTak
मुंबई क्राइम ब्रांच ने लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन कुमार डागर को कोरबा से गिरफ्तार किया था. उन पर फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर लोगों को अवैध रूप से दक्षिण कोरिया भेजने वाले गिरोह का सदस्य होने का शक है. पुलिस के अनुसार, आरोपी के साथियों ने 10 लाख रुपये वसूलने के बाद 8-10 लोगों को दक्षिण कोरिया भेजने की बात कबूल की है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने लोगों को दक्षिण कोरिया भेजने के लिए कथित रूप से फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में एक नौसेना अधिकारी को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन कुमार डागर को क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को कोरबा से गिरफ्तार किया था. उन पर फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर लोगों को अवैध रूप से दक्षिण कोरिया भेजने वाले गिरोह का सदस्य होने का शक है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी के साथियों ने 10 लाख रुपये वसूलने के बाद 8-10 लोगों को दक्षिण कोरिया भेजने की बात कबूल की है. डागर वायुसेना के एक अधिकारी के बेटे हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं.
अधिकारी ने बताया कि डागर को गिरफ्तार करने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 5 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










