
मिया खलीफा संग रिश्ते में 'मिस्टर बीन'? सोशल मीडिया पर मचा हल्ला, जानें सच
AajTak
रोवन एटकिंसन यानी मिस्टर बीन और मिया खलीफा के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फ्रांस से शुरू हुई बताई जा रही इस कहानी की सच्चाई, नकली तस्वीरें और अफवाहों की पूरी पड़ताल.
पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से फैलीं, जिनमें एक्टर-कॉमेडियन रोवन एटकिंसन (मिस्टर बीन) और एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा के बीच अफेयर की चर्चा रही. इस शॉकिंग रिलेशनशिप की खबरों ने हर किसी का ध्यान खींचा. मिस्टर बीन जैसे शांत और अलग अंदाज के स्टार का डिजिटल दौर की सेलेब्रिटी से नाम जुड़ना लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल था, इसलिए कहीं हैरानी दिखी तो कहीं इसका भरपूर मजाक बना.
इस कहानी को और हवा इसलिए मिली क्योंकि इसे 'सीक्रेट रिलेशनशिप' के तौर पर पेश किया गया. वायरल पोस्ट्स में दावा किया गया कि दोनों पिछले साल गर्मियों से चुपचाप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और मीडिया से इसे छिपाकर रखा गया है. दोनों में से किसी ने भी इन बातों पर कुछ नहीं कहा, और यही चुप्पी अटकलों को और बढ़ाती चली गई.
तो चलिए हम आपको मिया खलीफा और मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन के रिश्ते की सच्चाई बताते हैं.
यूरोप से शुरू हुई बताई जा रही कहानी
सोशल मीडिया पर चल रही कहानी के मुताबिक, यह रिश्ता फ्रांस से शुरू हुआ. पोस्ट्स में कहा गया कि दोनों ने पब्लिक इवेंट्स और पैपराजी से दूर, प्राइवेट जगहों पर मुलाकातें कीं. लग्जरी रिसॉर्ट्स, प्राइवेट यॉट्स और गुप्त यात्राओं का जिक्र किया गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसका कोई पक्का सबूत सामने नहीं आया.
ये सारी बातें अनजान सूत्रों के हवाले से बार-बार दोहराई गईं. न तो किसी भरोसेमंद मीडिया में उनकी साथ में मौजूदगी की खबर है, न ही कोई असली फोटो या पब्लिक अपीयरेंस. फिर भी, एक जैसी कहानियां बार-बार पढ़ने से कुछ लोगों को ये सच लगने लगीं.













