
महिला ने शौकिया कराया था DNA टेस्ट, सामने आ गया पिता से जुड़ा चौंकाने वाला सच
AajTak
एक महिला ने घर पर ही उत्सुकतावश शौकिया डीएनए टेस्ट कराय. इसके बाद उसे अपने पिता के बारे में एक चौंकाने वाली सच्चाई का पता चला. जिंदगी भर जिस चीज को वो झूठ मानती रही और उसके परिवार वालों को भी जो झूठ लगा था, असल में वैसा कुछ नहीं था.
एक महिला अचानक डीएनए टेस्ट कराने के बाद अपने पिता के बारे में एक चौंकाने वाली सच्चाई जानकर दंग रह गई. उसने बताया कि कैसे उसके पति ने अपने डीएनए के नतीजे आने के बाद उसे भी टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद महिला ने भी बिना किसी उद्देश्य के शौकिया डीएनए टेस्ट करवा लिया. फिर उसके मन में अपने डीएनए इतिहास के बारे में जानने की जिज्ञासा पैदा हुई.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के जिंदगी में उसके पिता की भूमिका हमेशा से संदेहास्पद रही थी. पिता की भूमिका को लेकर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लेकर वह बड़ी हुई थी. उसने रेडिट पर कहा कि मुझे और मेरे दो बड़े भाई-बहनों को हमारे नाना-नानी ने बचपन में ही गोद ले लिया था. जब मेरी मां ने हमें जन्म दिया था तब वह बहुत कम उम्र की थीं. मेरी मां हमेशा हमारे जीवन में आती-जाती रही हैं, लेकिन वह स्थायी रूप से हमारे साथ कभी नहीं रहीं. क्योंकि वह नशे की लत से पीड़ित रही हैं और जेल भी गई हैं.
एक बड़े आदमी को बताया गया था मेरा पिता बचपन में हम तीन भाई-बहन थे और मुझे छोटी उम्र से ही पता था कि मेरे दो बड़े भाई-बहनों के पिता मेरे पिता नहीं हैं. इसलिए वे मेरे साथ अलग तरह का व्यवहार करते थे और हमेशा मुझे यह जताते रहते थे कि मैं उनकी सौतेली बहन हूं.उसे बताया गया था कि उसके पिता एक "बड़े व्यक्ति" थे और वहीं मेरी परवरिश के लिए पैसे देते थे. फिर भी उनके साथ मेरा पिता-पुत्री का रिश्ता नहीं था. क्योंकि मैं कभी उनसे नहीं मिली थी.
इसके बजाय, वहीं मेरे सौतेले भाई-बहनों अपने पिता के साथ दिन भर घूमते-फिरते रहते थे. यहां तक कि उनके सौतेले पिता ने जिस दूसरी महिला से शादी कर ली थी उनके बच्चे भी हमलोगों से मिलने आते थे. महिला ने बताया कि बड़ी होने के बाद मैंने वास्तव में यह सोचना और पूछना शुरू कर दिया कि मेरे पिता कौन थे क्योंकि कोई भी मुझे इसका ठोस जवाब नहीं दे सका और हमेशा यही कहा जाता था कि शायद मेरे सौतेले पिता ही मेरे पिता हों या फिर वो आदमी जो मेरी परवरिश का जिम्मा उठा रहा था.
जिंदगी भर मेरे पिता की असलियत एक रहस्य बना रहा महिला ने बताया कि मैंने अंततः अपने 'पिता' से संपर्क करने की कोशिश करना छोड़ दी. क्योंकि वह स्पष्ट रूप से मुझसे बच रहे थे. इसलिए मैंने इस मामले को वहीं छोड़ दिया. जब महिला के पति ने घर पर ही डीएनए टेस्ट करवाया, तब जाकर उन्होंने अपने वंश के बारे में और जानने का फैसला किया.
महिला ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इससे उनके पिता की पहचान उजागर हो जाएगी. महिला ने कहा कि मैंने यह टेस्ट इसलिए करवाया क्योंकि मेरे पति ने शौकिया करवाने को कहा और मुझे जिज्ञासा हुई. मैंने उनसे कई बार मजाक में कहा कि उम्मीद है इससे मुझे पता चल जाएगा कि मेरे असली पिता कौन हैं.













